एनवी न्यूज़डेस्क/श्रवण शर्मा/लखनऊ
प्रयागराज: ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से एपीएस एकेडमी की ओर से जरूरतमंदो को जहां भरपेट भोजन करवाया जा रहा है। वहीं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को राशन सामग्री वितरित किया जा रहा है। वहीं एकेडमी ने कालेज और एकेडमी के छात्रों की फीस भी माफ करने को कहा हैं। एपीएस एकेडमी नवाबगंज के डायरेक्टर शिवदीप सिंह बताते हैं कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करना पुण्य का काम है। हमारे छात्र इस मुहिम में शामिल होकर राहगीरों की मदद कर रहे हैं और हम इस मुहिम को लगातार चलाते रहेंगे।
उम्मीद: खोजी गई कोविड-19 वैक्सीन का हुआ सफल परीक्षण
14 राज्यों में तब्लीगी जमात से जुड़े 800 लोग अभी तक संक्रमित मिले
दिहाड़ी मजदूर फुटपाथ पर
एक तरफ पूरा भारत करोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए पीएम के आह्वान पर विभिन्न राज्यों के सभी शहरों में लॉक डाउन लगा है। वहीं लाकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर सहित फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को शासन प्रशासन ने भरपेट भोजन व राशन सामग्री मुहैया करवाने का दावा किया। लेकिन कहीं-कहीं यह प्रयास फिलहाल खोखला नजर आ रहा है।
कोरोना वायरस: अब तक दुनिया में 58,000 की मौत,10.80 लाख संक्रमित
कोरोना से लड़ने को घर में रहकर ऐसे बढ़ाएं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता