न्यायाधीश कर रहे जरूरतमन्दों की मदद

 

जरूरतमंद महिला को राशन देते तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश जैनेन्द्र पाण्डेय

 

 

बहराइच। कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन में किसी जरूरत मंद को परेशानी न हो इसके लिए सरकार और तमाम सामाजिक संस्थाएं हर तरह से प्रयासरत हैं।शनिवार को जिले के न्यायाधीशों ने भी जरूरत मंदो की मदद को अपने हाथ आगे बढ़ाया।जनपद के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश चंद, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैनेन्द्र कुमार पांडेय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव जगन्नाथ द्वारा बहराइच के मोहल्ला रायपुर राजा,सरस्वतीनगर,रिसिया,बलिदानपुरवा,दोनक्का तिराहा व असम चौराहा समेत आसपास स्थित जगहों पर झुग्गियों व मलिन बस्तियों में रह रहे 120 परिवारों को खाद्यान सामग्री का वितरण किया।तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैनेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इस लॉक डाउन में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए।उन्होंने यह भी कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का कर्तव्य है साथ ही उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखने की अपील की है।उन्होंने कहा कि हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भोजन पहुचाने के लिए प्रयासरत हैं।

Advertisements