एनटी मथुरा
रिपोर्ट: बादल शर्मा
मंडी चौराहे के समीप एक आवारा सांड खुले नाले में गिर गया। जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी आस पास के दुकानदारों ने नगर निगम कर्मचारियों को सूचना दी, सूचना पाकर भी कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। उसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने अग्निशमनफायर अधिकारियों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे अग्निसमन ओर पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद से नाले में गिरे सांड का बाहर निकाला। दुकानदार बंटी अग्रवाल ने बताया की खुले नाले होने की वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं यहां पर होती रहती है। और यहाँ कई जानवर नाले में गिर चुके हैं।
काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर क्रेन की मदद से सांड की जान बचाई जा सकी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा बनाए गए नालों में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। नगर निगम इन खुले नालों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है, नगर निगम की लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें:
चीन की नींद उड़ाने के लिए जल्द भारत पहुंच रहा यह खतरनाक जेट !
COVAXIN: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ को मिली इंसानों पर परीक्षण की मंजूरी
Coronavirus medicine remdesivir: एक शीशी दवा की कीमत 390 डॉलर, इतने दिन तक…!
देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook, WhatsApp, Twitter और YouTubeपर फॉलो करें।