एनटी न्यूज़डेस्क/लखनऊ
यूपी कांग्रेस ने अपनी नई सोशल मीडिया टीम की घोषणा की है, जिसमें पूर्व सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक जो अब कांग्रेस में प्रवक्ता भी है उन्हें यूपी कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का वाइफ चेयर पर्सन बनाया गया है. आपको बताते चले कि उत्तरप्रदेश की राजनीति में जिस तरह से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सक्रिय हैं उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया भी लगातार सक्रिय नजर आ रही है.
सोशल मीडिया टीम को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कई नए चेहरों को जिम्मेदारी दी है
- शालिनी सिंह,
- अनुज शुक्ला,
- गोरखनाथ यादव,
- रानिश जैन,
- मनोज कुमार सिंह,
- दानिश आज़म वारसी,
सोशल मीडिया टीम
इस टीम को मोहित पांडे लीड कर रहे हैं.
सूबे की सरकार चुनौती
अब आगे ये देखना है कि उत्तरप्रदेश कांग्रेस जमीन के साथ सोशल मीडिया पर भी किस तरह का प्रदर्शन करते हुए आगे की रणनीति तय करती है और आने वाले चुनावों में इस तरह के सूबे की सरकार चुनौती देती है. मनोज कुमार सिंह ने स्टेट को-आर्डीनेटर बनने पर कहा कि भारतीय राजनीति बदल रही है और परिवर्तनों के इस दौर में लोगों के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया सबसे बेहतर साधन है. भारत विविधताओं वाला देश है और जिसमें हमारे देश की कुल आबादी में से लगभग 34% युवा वर्ग की भागीदारी है। इस तरह सोशल मीडिया एक विशाल समुदाय तक संदेश पहुँचाने का सबसे अच्छा साधन है जो लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस का फायदा उठा कर भाजपा ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया है। फेक न्यूज डालकर लोगों का एक परसेप्शन बना दिया है। इनके प्रोपगेंडा के काउंटर में एक टीम के जरिए लोगों को उसकी वास्तविकता दिखाएंगे। फैक्ट्स और रियलिटी पर पूरे नेरेटिव को रखना है।