न्यूज़ टैंक्स | उन्नाव
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरी अल्लीपुर मजरे ददलहा की घटना में दबंग प्रधान द्वारा किसानो पर दबंगई का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
दबंग प्रधान ने किया गरीब किसानों की जमीन पर कब्जा किया और दबंग प्रधान व उसके साथियों ने खेत पर कईं राउण्ड फायरिंग की। दबंग प्रधान व उसके साथी वैध व अवैध असलहों से लैश थे। फायरिंग के दौरान खेत में महिलाये व बच्चे भी मौजूद थे, ऐसे में बड़ी घटना भी हो सकती थी।
ऐसे ही भूमाफिया व दबंगई के बलपर कई किसानों की भूमि अवैध कब्जा कर चुका है दिनदहाड़े हुई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ,पीड़ित किसानों में खौफ है, पीड़ित किसानों ने कोतवाली में तहरीर दी।