राशन पैकेट पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ


लखनऊ: कोरोना की इस बैश्विक महामारी में लखनऊ स्थिति मलिन बस्तियों में रह रहे गरीब , मजदूर, असहाय लोगों को केयर एजुकेशनल ट्रस्ट एवम् जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से लगातार कई महीनों से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को राजधानी लखनऊ के इन्दिरा नगर स्थित ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय पर पचास पैकेट राशन सामग्री जिसमें प्रति पैकेट लगभग तैंतीस किलो (दस किलो चावल, पांच किलो आटा, पांच किलो आलू, पांच किलो प्याज, एक किलो चीनी, एक किलो अरहर की दाल, एक किलो चना की दाल , एक किलो रिफाइन, एक पैकेट नमक, पांच सौ ग्राम सोयाबड़ी, सौ ग्राम हल्दी, सौ ग्राम मिर्च पाउडर) का वितरण किया गया।

केयर एजुकेशनल ट्रस्ट एवम् जीव दया फाउंडेशन द्वारा निरन्तर राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है ट्रस्ट की डायरेक्टर डॉक्टर सीमा यादव ने बताया की अगले चरण में अगस्त के प्रथम सप्ताह से हाईजीन किट ( साबुन,मास्कका , डिटर्जेंट, नैपकिन) का लखनऊ की ट्रांसजेंडर एवम् मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को वितरण किया गया।

राशन सामग्री वितरण करते समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंडित कृष्ण कान्त पांडेय, डॉक्टर सीमा यादव, ज्योत्स्ना कुशवाहा, वेद प्रकाश शुक्ल, सत्यम, राहुल एवं रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisements