उत्तर प्रदेश में कोरोना मीटर हाई, आज फिर निकले 2984 नए कोरोना पॉजिटिव

न्यूज़ टैंक्स | उत्तर प्रदेश

mathura corona update today in hindi mathura corona active cases today

उत्तरप्रदेश में आज 3:00 बजे तक 2984 नए मरीजों के साथ अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22452 हो गयी है।

नए केसों के मामले में राजधानी लखनऊ सहित उत्तरप्रदेश के टॉप-10 जनपदों की बात करें तो लखनऊ एक ऐसा जनपद है जहाँ बीते 24 घण्टों में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 429 नए केस सामने आए हैं तो वहीं प्रदेश में 4 जनपद ऐसे और हैं जहां बीते 24 घण्टों में नए केसों की संख्या 100 से भी ज्यादा आयी है।

बीते 24 घण्टों बलिया में 174, कानपुर नगर में 171, वाराणसी में 164, बरेली में 163, गाजियाबाद में 101, गोरखपुर में 93, गौतमबुद्धनगर में 85, प्रयागराज में 82, आजमगढ़ में 74 व जौनपुर में 61 नए केस सामने आए हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 39903 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं,

24 घण्टों में विभिन्न जनपदों से 2191 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 1387 लोगों की दुःखद मौत भी हो चुकी है, बीते 24 घण्टों में उत्तरप्रदेश में कोरोना से 39 लोगों की मौत हुई है।।

Advertisements