न्यूज़ टैंक्स | शाहजहांपुर
रिपोर्टर – अभिषेक चौहान
शाहजहांपुर एसपी एस आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोरोना से हुई इंस्पेक्टर की मौत पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। एसपी एस आनंद ने बताया कि अभी हाल ही इंस्पेक्टर पद पदोन्नति हुए थाना अल्लाहगंज प्रभारी की कोरोना से पीजीआई लखनऊ में मौत हो गई है।
उक्त थाना प्रभारी बहुत ही सरल स्वभाव, मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। जिन्होंने शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन रोजा,निगोही,कलान,सिधौली आदि कई थानो पर अपनी सेवाएं दी है।
मिलनसार मृदुभाषी छवि के धनी श्री भदौरिया के निधन पर हर किसी की आंखे नम हो गई है। उनके आकस्मिक निधन पर जिले के पुलिस विभाग में शोक की लहर है। उनकी आत्मा की शांति के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम,एसपी सिटी संजय कुमार,एएसपी कुलदीप गुनावत समेत समस्त पुलिसकर्मियों ने अपने मातहतों के साथ कोतवाली परिसर में एक शोक सभा बुलाई और अपने दिवंगत साथी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान सभी जवानों ने श्री भदौरिया के निधन गहरी संवेदनाए व्यक्त की और उनके साथ कुछ स्मरणीय पलो को याद करते हुए भावुक हो गए।