मानव कल्याण वेलफेयर सोसायटी ने इक्कीस सौ दीप जलाकर मनाई खुशियां

न्यूज़ टैंक्स | शाहजहांपुर

रिपोर्टर- अभिषेक चौहान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मानव कल्याण वेलफेयर सोसायटी ने अनोखे अंदाज में खुशियां मनाई। हुसैनपुरा स्थित शिव मंदिर में मानव कल्याण वेलफेयर सोसायटी ने इक्कीस सौ दीप जलाकर अनोखे अंदाज में खुशियां भी मनाई।

बता दें कि शाहजहांपुर मानव कल्याण वेलफेयर सोसायटी ने राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर आज इक्कीस सौ दीपों को प्रज्वलित कर खुशियां मनाई। वहीं सोसायटी के अध्यक्ष आशीष पांडेय ने बताया कि 492 वर्षों के बाद राममंदिर जन्मभूमि में राम लला की मूर्ति स्थापना के साथ भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ है।यह ऐतिहासिक क्षण है, जिसे देखने के लिए हम लोगों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

वहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर आज रात हम सब लोगों ने पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ इक्कीस सौ दीप प्रज्वलित करके खुशियां मनाई गई, साथ ही भगवान राम के जयकारे भी लगाए गए। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमित सैनी, जिला सचिव वीरेंद्र प्रताप कनौजिया सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements