कोरोना ने पुलिस को सड़क पर आने को किया मजबूर,तंबू गाड़ कर सुनी फरियाद

न्यूज़ टैंक्स | अमरोहा

रिपोर्टर- दीपक कुमार

यूपी के अमरोहा जनपद से गजरौला थाने में कोरोना की एंट्री हो गई गजरौला थाने में दरोगा और सिपाहियों समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव है जिसकी वजह से गजरौला थाना परिसर और गजरौला थाने का आवासीय परिसर पूरी तरह से सील कर दिया गया और अब गजरौला थाना पुलिस जन सुनवाई के लिए सड़क पर तंबू लगाकर लोगों की दिक्कतों को सुन रही है जिसके बाद यह कहना बेमानी नहीं कि कोरोना ने गजरौला पुलिस को अपना आशियाना छोड़कर सड़क पर आने को मजबूर कर दिया है।

बता दें कि जनपद के गजरौला थाना में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया एक के बाद एक कई पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने संक्रमित पहले सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया और जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद गजरौला थाने को प्रशासनिक अधिकारियों ने सील करवा दिया और साथ ही गजरौला थाने के आवासीय परिसर को भी शामिल किया गया है।

अब यहां पर अनावश्यक रूप से किसी के भी आने और जाने पर प्रतिबंध है , पुलिस जन सुनवाई के लिए तंबू गाड़ कर उस में बैठी है और वहीं पर फरियादियों की फरियाद सुनी जा रही है तस्वीर देखकर कहना बेमानी नहीं है कि कोरोना ने पुलिस को सड़क पर आने को मजबूर कर दिया है ।

Advertisements