न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
माथुर के चार हथियारबंद बदमाशो ने देर रात इलाके के गांव जोगपुरा में छत पर सो रहे व्यापारी दिलीप को चार बदमाशो ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर घर मे रखे 4 लाख 50 हजार रुपए लेकर बदमाश अपने साथ व्यापारी दिलीप को भी ले गए, गांव के बाहर ही बदमाशो ने हाथ पैर बांध कर खेत मे फेंक कर फरार हो गए, घंटो बाद दिलीप किसी तरह अपने हाथ पैर खोलकर घर पहुँचा तो घटना की जानकारी परिवारीजनों को दी,
परिजनों को जैसे ही घटना के बारे में जानकारी हुई परिवारजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई वही पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस घटना और फरार बदमाशों की तलाश जुट गई, वही गांव में हुई घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है,
वहीं एसपी देहात ने बताया कि कल देर रात पीड़ित दिलीप और उसके परिवार जन थाने पर आए थे और घटना की जानकारी दी थी, जानकारी पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया,
पीड़ित दिलीप द्वारा बताया गया कि मैं छत पर सो रहा था, अचानक चार हथियारबंद बदमाशों ने मुझे घेर लिया और मेरे साथ मारपीट की मारपीट करते हुए घर में रखे 4 लाख 50 हजार रुपए लेकर और हत्यारों के बल पर मुझे अपने साथ ले गए और मेरे हाथ पैर बांधकर एक खेत में डाल कर फरार हो गए, मैंने किसी तरह अपने हाथ पैर खोल कर घर पहुंचा और परिवार जनों को घटना के बारे में बताया, फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे,
रिपोर्ट- बादल शर्मा