कोरोना पॉजिटिव हुई भाजपा सांसद रीता बहुगुणा, लखनऊ PGI में हुईं भर्ती

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ


लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें उपचार के लिए लखनऊ के PGI अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है. गले में खराश और तकलीफ के कारण रीता बहुगुणा जोशी ने अपनी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बीच देश में एक दिन में अब तक सबसे अधिक 83,883 कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि देश में 1,043 नई मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल तादाद 67,376 हो गई है. संक्रमित मामलों में से 8,15,538 फिलहाल सक्रीय मामले हैं. अब तक कोरोना के 2,970,492 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 68,584 मरीज बीते 24 घंटों में इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद देश में रिकवरी दर 77.09 फीसदी पहुंच गई है. पिछले कई महीनों से रिकवरी की दर में लगातार इजाफा देखने को मिला है. कम से कम एक दिन में 60,000 से अधिक मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो रहे हैं.

 

Advertisements