न्यूज़ टैंक्स डेस्क | लखनऊ
रिपोर्ट- अभिषेक सोनी
श्रावस्ती : गिलौला थाने में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद थाने के बाहर हंगामा मच गया। मृतक युवक के परिजनों और साथ मे आये ग्रामीणों ने थाने के बाहर घंटो हंगामा किया। जिसको लेकर थाने पर काफी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान पहुंच गए। वहीं मामले की सूचना पर एसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे।
मृतक युवक के परिजनो का आरोप है कि पुलिस ने 50 हजार रुपये लिए भी थे और एक लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। मामले में एसपी ने फिलहाल एसओ को सस्पेंड कर दिया है। उनका कहना है कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के दर्जीपुरवा गांव निवासी वाजिद अली नाम के युवक को पुलिस कुछ दिन पहले छेड़छाड़ और एससीएसटी के मामले में पूंछतांछ के लिए थाने लाई थी। उसी युवक की आज पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद मौत की खबर सुनते ही परिजनों और गांव के लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर एसपी, एएसपी और सीओ सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएससी के जवान मौके पर पहुंच गए। ये हंगामा घंटो तक चलता रहा। मामले में एसपी ने तत्परता दिखाते हुए एसओ विनोद कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।