न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वही कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से हिंदुस्तान बढ़ता जा रहा है। आज फिर 83 हज़ार से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 39 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो एक दिन में 1096 लोगों की मौत हुई है।
वही उत्तर प्रदेश के बात करे तो बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 924 कानपुर नगर में 382, गोरखपुर 346, व प्रयागराज 320 में कोरोना के नये मामले सामने आए है। यूपी में 24 घंटे कुल 6193 नये मरीज़ मिले है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 83,341 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 39,36,748 पहुंच गई है। जिनमें से 30,37,152 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं। जिसके बाद कुल 8,31,124 एक्टिव मरीज़ बाकी हैं। अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 68,472 पहुंच गई है।