न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
नई दिल्ली : योगी सरकार (Yogi Govt) समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (azam khan) की मुश्किलें और बढ़ाने वाली है। अब गाजियाबाद और लखनऊ में बने हज हाउस के निमार्ण की जांच योगी सरकार कराने जा रही है। सूत्रों की मानें तो इनके निमार्ण कार्य में कई गड़बड़ियां हुईं थी। अब योगी सरकार इसका खुलासा करने की तैयारी में है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बतौर मंत्री आजम खान के कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच करने फैसला लिया है। फरवरी में ही एनजीटी के आदेश पर गाजियाबाद में बने हज हाउस को सील किया गया था। इसका कारण ये था कि इस हज हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया गया था। इसका गंदा पानी हिंडन नदी में डाला जा रहा था।
हमसफर रिजॉर्ट को तोड़ने का नोटिस
योगी सरकार आमज खान पर लगातार शिंकजा कस रही है। इससे पहले खान के हमसफर रिजॉर्ट को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था। हमसफर रिसॉर्ट (Humsafar resort) को 15 दिनों के भीतर ध्वस्त करने की बात कही गई है। सरकार का कहना है कि उनका यह रिसॉर्ट अवैध तरीके से बनाया गया है इसलिए इस पर कार्यवाही की जाएगी।
बिना नक्शा पास कराए बनाया रिजॉर्ट
बताया जा रहा है कि आजम खान का आलीशान रिसॉर्ट बिना नक्शा पास कराए बनाया गया है। जो कि 30 मीटर चौड़ाई की ग्रीन बैल्ट में बना हुआ है। आजम ने इसका नक्शा ग्राम पंचायत से पास कराया था। जिसे प्राधिकरण ने सही नहीं माना है
यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आदेश दिया है कि पीएम जन कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक विभाग में द्वारा किए कार्यों की जांच के लिए एसआईटी बनाई जाए।