एनटी न्यूज़डेस्क/प्रयागराज
प्रयागराज: रविवार को रोटरी नार्थ इलाहाबाद द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “नेशन बिल्डर अवार्ड्स 2020” का आयोजन बोट क्लब प्रांगण मेँ किया गया l कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश कुमार गुप्ता एवं सचिव रोटेरियन शरद जैन द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम मेँ सम्मिलित हुए अतिथिगणों का स्वागत रोटेरियन उमंग अग्रवाल और अभिलाष जैन ने किया l
नेशन बिल्डर अवार्ड शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में दिया जाता है इसके तहत जो लोग अपने प्रोफेशन मेँ रहते हुए समाज के ज़रूरतमंद लोगों को आगे बढ़ने कि प्रेरणा और प्रशिक्षण देते हैँ उनको रोटरी इलाहाबद नॉर्थ सम्मान देती हैँ l इस बार यह सम्मान पांच श्रेणियों मेँ दिया गया, पहला सम्मान पुरस्कार उच्च शिक्षा मेँ योगदान के लिए डॉ शिवानी वर्मा को दिया गया जो SHUATS (एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) नैनी मेँ १५ सालों से अंग्रेज़ी विभाग में कार्यरत हैँ। इन्होंने ९ पी. एच. डी. रीसर्च और लगभग तीस पी. जी. रीसर्च गाइड की हैं जिसमें १३ स्टूडेंट्स विदेशी रहे हैं।
कई वर्कशॉप के माध्यम से इन्होने छात्रों का मनोबल बढ़ाने का उत्कृष्ट कार्य किया है डॉ शिवानी वर्मा जिनकी शिक्षा से लाभान्वित छात्र छात्राएं आज देश विदेश में कार्यरत हैंl दूसरा पुरस्कार माध्यमिक शिक्षा मेँ इंदु सिंह जी को दिया गया जो कि यू0पी0एस0 जारोइन मेँ अध्यापिका हैँ।जो अपने पढ़ाने के नये तरीके से जानी जाती हैं। तीसरा सम्मान प्रवेश देशपांडे जी को संगीत के क्षेत्र मेँ योगदान के लिए दिया गया पाण्डेय जी बारह वर्ष की आयु मेँ ही सुविख्यात गायिका गिरजा देवी के साथ तबला पर संगत कर सुविख्यात संगीतकारों से प्रसंशा पा चुके हैँ l
जी टी0वी0 के एक कार्यक्रम सारेगामापा लिटिल चैंप्स मेँ इन्होने बच्चों का मार्गदर्शन भी किया हैँ l चौथा सम्मान खेलकूद के क्षेत्र मेँ योगदान के लिए त्रिभुवन निषाद जी को दिया गया जो कि इलाहाबाद कयाकिंग कैनोइंग क्लब के प्रशिक्षक भी हैँ l इनसे प्रशिक्षण प्राप्त छात्रो ने राष्ट्रीय स्तर पर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भाग लिया है।खास बात यह है कि इस प्रशिक्षण के लिए यह कोई पारितोषिक भी नहीं लेते जो बहुत ही प्रसंशनिय हैँ l
पांचवा सम्मान मो0 फरीद को कौशल विकास के क्षेत्र मेँ योगदान के लिए दिया गया है। और छठा सम्मान सेवा छेत्र मेँ योगदान के लिए आरोही सेवा संस्थान के मानवेन्द्र राय जी को दिया गया, इनका मुख्य उद्देश्य मलिन बस्तियों मेँ निवास कर रहे बच्चों के सामाजिक उत्थान एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाने मेँ तथा बच्चों कि प्रतिभा अभावों मेँ ना खो जाये इसके लिए बहुत ही प्रसंशनीय कार्य किया गया हैँ l रोटरी नार्थ इलाहाबाद मेँ सम्मिलित सदस्यों मेँ रोटेरियन 0एस0 बिरदी, रविंद्र बिरदी, शरद अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।।