न्यूज़ टैंक्स / डेस्क
प्रतापगढ़। लम्बे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन अवैध कारोबारी को पुलिस ने डीसीएम सहित 33 लाख रूपए की शराब शनिवार को पकड़ी।कई प्रान्तों की अवैध शराब जिलेे में लम्बे समय से खपाई जा रही है।अवैध करोबारियों के गोरखधंधे से सरकार को हर वर्ष करोड़ों के राजस्व का चूना लग रहा है।
मध्यप्रदेश के खरगौन से जिले के पट्टी क्षेत्र में डीसीएम से लदी अवैध शराब को रानीगंज पुलिस ने डीसीएम सहित शरिवार को तीन लोगों को धर दबोचा।पुलिस ने डीसीएम में लदी 33 लाख रूपए कीमत की 990 पेटी जिसमें 47520 शीशी पैक थी को बरामद किया है।रानीगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर कला मोड़ से पुलिस ने अवैध तस्करों को पकड़ कर अवैध करोबारियों का भण्डाफोड़ किया है।
डीसीएम में मौजूद भगवान पुत्र रतन निवासी नाया थाना बड़वा खरगौन मध्य प्रदेश, अनिल यादव पुत्र स्व0 राम जियावन निवासी प्रेमराजपुर व इन्द्रसेन मनीष पुत्र राम किशोर निवासी भरतपुर दोनो थाना सिकरारा जौनपुर के रहने वाले बताए गए।तस्करों ने पुलिस को बताया कि हम लोग मिलकर यह काम पिछले 5 वर्षो से कर रहे हैं।मुनाफे को आपस में मिलकर बराबर बाॅट लेते हैं।