उगते सूर्य को अर्घ्य देकर बहेलिया की महिलाओं ने तोड़ा ब्रत

कुशीनगर, भुजौली बाजार। पूर्वांचल का महत्वपूर्ण त्यौहार छठ मां की पूजा बडे हर्षोल्लास के मनाया गया। इस दौरान कुशीनगर जिले के भुजौली पोखरे के घाटो पर उत्सव व उल्लास देखते बनता था। बहेलिया के छोटी बेरिया व महिलाओं ने श्रृद्धापूर्वक विधि विधान से पूजा अर्चना की और छठ मैया से आशीर्वाद मांगा। संवाददाता के अनुसार दो दिन की छठ पूजा आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान भुजौली पोखरे से आयी डीजे के माध्यम से भरपूर मनोरंजन कराया गया।


बताते चलें देर शाम अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रती महिलाओं ने छठ पूजा की शुरुआत की जो शनिवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ सम्पन्न हुई। इसी क्रम में उनका डेढ़ दिन का उपवास भी पूजा के बाद आहार लेकर सम्पन्न हुआ। दूर दराज खासकर बहेलिया गांव विभिन्न परिवार की महिलाओं का साज श्रृंगार एवम् विधि विधान से की जा रही पूजा का नजारा ही कुछ और था। परिसर में बनी छठ माई की चौकी और टिमटिमाते दिए साथ में दर्जनों फल फूलों व गन्ने की सजावट साथ में जल में परिजनों के साथ अर्द्ध देती महिलाएं श्रद्धा व विश्वास का संगम तट बनती दिखाई दे रही थी। इस दौरान शिवम पाण्डेय, कमलेश जायसवाल, रोहित चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisements