दिल्ली- मुख्तार अंसारी मामले पर SC में हुई सुनवाई.

उत्तर प्रदेश सरकार मुख़्तार अंसारी को भारत लाने के लिए तयारी कर रही है. परिणामस्वरूप आज सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं. कि मुख्तार की पेशी के लिये पंजाब सरकार, यूपी सरकार का सहयोग करे. आज दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई की गयी। मुख्तार अंसारी फ़िलहाल पंजाब की रोपड़ जेल मे बंद हैं. और कई बार से यूपी से जुड़े आपराधिक मामलों में वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली पेशी में नहीं आ रहे हैं. इससे पहले भी यूपी सरकार ने मुख़्तार अंसारी को यूपी लाने की कोशिश की थी, लेकिन पंजाब सरकार ने मुख्तार को वहीं रोकने के लिये तीन महीने का वक्त और बढ़ा दिया था.

सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ गम्भीर मामला दर्ज है, ऐसे में या तो मुख्तार अंसारी को यूपी भेजा जाए या तो पंजाब में दर्ज मामले को यूपी ट्रांसफर किया जाए, अगर मामले में चार्जशीट दाखिल हो गयी हो। वही सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मेडिकल रिपोर्ट को लेकर भी जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया था, यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर को ये नोटिस जारी किया था..यूपी सरकार ने कहा मुख्तार अंसारी इस मामले में कानून के साथ खेल रहा.

सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते समय मांगा हैं

 

Advertisements