सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश की Yogi Govt अब एक्शन मूड में आ गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सड़क किनारे बने मंदिर-मस्जिद के नाम पर अवैध कब्जा करने को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है। दरअसल सीएम आदित्यनाथ ने सड़कों के किनारे बनी धार्मिक संरचनाओं के नाम पर सभी अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।
राज्य के गृह विभाग ने जिला मजिस्ट्रेटों और संभागीय आयुक्तों को सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले सभी धार्मिक स्थलों को हटाने का निर्देश दिया है। निर्देश के मुताबिक, 1 जनवरी, 2011 के बाद बनाए गए ढांचों को अविलंब हटाया जाएगा। इस तिथि से पहले निर्मित ढांचों को कियी निजी भूमि में स्थानांतरित किया जाएगा।
यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने अपने जिला प्रमुखों को लिखे पत्र में ये निर्देश दिए। संभागीय आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों को 14 मार्च तक अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि आदेश जारी होने के बाद कितने अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, कई वर्षो से सड़कों के किनारे हजारों अवैध धार्मिक संरचनाएं बनी हुई हैं। ये संरचनाएं धीरे-धीरे विस्तारित होती हैं और स्थायी हो जाती हैं, जिससे भूमि का और अधिक अतिक्रमण होता है।
आपको बता दें कि यूपी सरकार के निर्देश के बाद अब सड़क किनारे धार्मिक स्थलों के नाम पर लिए गए अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इस मामले पर सभी जिलाधिकारियों से 14 मार्च तक रिपोर्ट तलब की गई है, जिसमें जिले के अधिकारियों को ये बताना होगा कि आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को धार्मिक अतिक्रमण से खाली करवाया गया।