ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे वृन्दावन, कुंभ मेले का लिया जायजा

रिपोर्ट बादल/ शर्मा मथुरा।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार को वृन्दावन पहुँचे, जहाँ उन्होंने कुंभ मेले का जायजा लिया, और कुंभ मेले की व्यवस्थाओं सुदृढ़ बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए, कल कुंभ वैष्णव बैठक का तीसरा शाही स्नान है।

मीडिया से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ब्रज वासियों और साधु संतों के आशीर्वाद से हमारा यह कुंभ मेला बहुत अच्छा चल रहा है। और भी होने वाले शाही स्नान बहुत दिव्य और भव्य होंगे, क्योंकि हमारे अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं भगवान बांके बिहारी और जमुना मैया से प्रार्थना करता हूं, कि इसी तरह हम पर अपनी कृपा बनाये रखे और कुंभ मेला सफल हो।

अखिलेश यादव द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव ने जो पत्रकारों के साथ किया है। बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें तर्क वितर्क न कर पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के चोट लगने को लेकर सवाल किया तो कहा कि ममता दीदी को चोट लगी है। हम लोगों को बहुत दुख है, परंतु चोट के नाम पर राजनीति की जा रही है, उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। चोट तो किसी को भी लग सकती है, परंतु चोट को मुद्दा बनाकर राजनीति नही कि जानी चाहिए या सही नहीं है, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो।

प्रियंका गांधी बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है, तो कहां की लोकतंत्र है। कोई कुछ भी कह सकता है, परंतु प्रियंका गांधी अपनी पार्टियों में जाकर देखें कि वहां क्या हो रहा है।

Advertisements