सीएम के दफ्तर का भी फोन नहीं उठाते कमिश्‍नर और DM, योगी सरकार का 29 बड़े अफसरों को नोटिस जारी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के तमाम दिशा-निर्देशों के बावजूद कई ऐसे कलेक्‍टर और कमिश्‍नर हैं जो सरकारी फोन पर कॉल रिसीव नहीं करते हैं। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने ऐसे 25 DM और 4 कमिश्‍नर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है। वाराणसी, प्रयागराज, बरेली और अयोध्‍या के कमिश्‍नर से इस बाबत जवाब मांगा गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंडल और जिलों के अफसरों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपना सीयूजी नंबर खुद उठाएं। निर्देश पर कितना अमल हुआ इसकी पड़ताल खुद सीएम ने करवाई। सीएम ऑफिस से अफसरों ने मंडल और जिलों के आला अफसरों को कार्यालय अवधि में फोन मिलाया। इस टेस्ट में कई जिलों के कमिश्नर सहित डीएम-एसपी फेल मिले हैं। लखनऊ के कमिश्नर ने भी सीयूजी नंबर नहीं उठाया। अब नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने 25 से अधिक कमिश्नर-डीएम को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

Yogi government

सूत्रों के अनुसार सीएम कार्यालय से कई मंडलों और जिलों के कमिश्नर, डीएम व एसपी को उनके सीयूजी नंबर पर फोन मिलवाया गया। इस दौरान एक तिहाई जिलों के अफसरों की साफ तौर पर लापरवाही सामने आई है। मंडल के आला अफसरों, जिनके ऊपर जिलों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी है, उनके भी फोन नहीं उठे।

कमिश्नर का भी फोन नहीं उठा

लखनऊ के अलावा अलीगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी के कमिश्नर का भी फोन नहीं उठा। आगरा, मेरठ व आजमगढ़ के कमिश्नर का फोन ही नहीं मिला। कानपुर के कमिश्नर का फोन उनके पीआरओ ने उठाया। इसको गंभीरता से लेते हुए अफसरों को नोटिस जारी की गई है। सूत्रों के अनुसार फोन न उठाने वाले पुलिस कप्तानों को भी गृह विभाग की ओर से जवाब तलब किया जाएगा।

अलीगढ़, आजमगढ़, मऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, गोरखपुर, कुशीनगर, झांसी, जालौन, अमरोहा, उन्नाव, आगरा, इटावा व फिरोजाबाद (पीआरओ ने उठाया)। लखीमपुर, रायबरेली और सीतापुर के डीएम का कॉल बैक आया।

आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर, इटावा, कन्नौज, औरैया, कुशीनगर, जालौन, मेरठ, शामली, रायबरेली, गोरखपुर (पीआरओ ने उठाया), ललितपुर व कासगंज (फोन नहीं मिला), गाजीपुर व जौनपुर के कप्तानों का कॉल बैक आया।

Advertisements