अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही जनपद पुलिस, गैंगस्टर गिरफ्तार

ईटावा। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 25000 रुपए के इनामी एवं गैंगस्टर एक्ट के वांछित व जनपद की टाॅप-10सूची मे नम्बर 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

बता दें मंगलवार की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना बकेवर से मु0अ0स0 613/20 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट में वाछिंत तथा 25000 का इनामी टाॅप 10 अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में उजियानी ओवर ब्रिज के नीचे कहीं जाने की फिराक में खडा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुची तो पुलिस टीम को एक युवक खडा दिखाई दिया । जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अमरेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम फतेहपुरा थाना बकेवर, इटावा बताया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना बकेवर पर पंजीकृत अभि0 मु0अ0सं0 613/20 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25000रू0 का इनाम घोषित व जनपद इटावा से टाॅप 10 सूची मे नम्बर 10 अभियुक्त है।

Advertisements