एनटी न्यूज / मथुरा / बादल शर्मा
मथुरा / कान्हा की नगरी मथुरा बृज मंडल मे होली पर्व की घूम मची हुई है बृज के प्रसिद्व श्रीद्वारिकाधीश मंदिर मे रंग भरनी एकादशी से ठाकुरजी पर टूसे के रंगो के साथ होली खेली गयी । रंगभरनी एकादशी के दिन से बृज मंडल के सभी प्रमुख मंदिरो मे केसर व टेसू के रंगो के साथ होली की शुुरुआत की जाती है श्रीद्वारिकाधीश मंदिर मे बडी संख्या मे श्रद्वालुओ ने होली रसिया गायन की घुन पर अपने अराध्य ठाकुरजी के दर्शन किये । वैसे तो बृज मंडल मे होली पर्व की शुरूआत बंसत पंचमी से हो जाती हे लेकिन रंग भरनी एकादशीका बृज मंडल मे विशेष महत्व है ।
– रंग भरनी एकादशी के दिन से ठाकुरजी होली पर्व तक अपने भक्तो के साथ होली मनाते है । यही वजह है कि बृज मंडल मे होली की अलग ही घूम रहती है श्री द्वारिकाधीष मंदिर मे पिचकारी से भक्तो पर गीले रंगो की बौछार की गयी वही विभिन्न प्रकार के रंगो की वर्शा की गयी भक्त अपने ठाउकुरजी के रंगो से भरी पिचकारी से आन्नदित महसूस कर रहे थे | स्थानीय लोगो का कहना है कि रंग भरनी एकादशी की अलौकिक छटा देखते ही बन रही थी ।
( बाइट – राकेश तिवारी जनसंपर्क अधिकारी )
– वही मंदिर के जनसम्पर्क अधिकारी राकेश तिवारी का कहना है कि रंग भरनी एकादशी का पुश्ट मार्गीय सम्प्रदाय मे अपना विषेश महत्व है । रंग भरनी एकादषी के दिन से ठाकुर जी के मंदिर मे रंगो की वर्शा से शुरूआत होती है ।
– लेकिन ब्रज में होली का उल्लास यहीं खत्म नहीं होता इसके बाद प्रमुख होलिया में गोकुल की छड़ी मार होली ,फ़ालन के पंडा की होली ,चतुर्वेदी समाज का डोला, धुलेंडी ,उसके बाद कई गांव में आयोजित होने वाले हुरगे यानी पूरे होली उत्सव के 45 दिन ब्रज में होली की धूम मची रहती है ।
( बाइट – महिला श्रद्धालु )
( सचमुच अद्भुत है ब्रज व ब्रज की होली जिसे शब्दों में बयान करना मुमकिन नहीं है राधा कृष्ण की जय बोलिए और होली का आनंद लीजिए )