CM योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, PM मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय को कहा धन्यवाद

उत्तर प्रदेश में वैक्सीन लगाए जाने का काम तेजी के साथ हो रहा है। राज्य के कई नेता और ऑफिसर पहले ही वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। सीएम ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।

वैक्सीनेशन के लिए सीएम योगी सिविल अस्पताल पहुंचे थे। बता दें कि पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता पहले ही वैक्सीन ले चुके हैं। वैक्सीन लेने वालों में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव, बीएसपी अध्यक्ष मायावती शामिल हैं।

वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं टीका उपलब्ध कराने के लिए पीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही सीएम ने देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर हम सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।

यूपी में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4164 नए मरीज मिले थे

बता दें कि यूपी में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4164 नए मरीज मिले थे और 31 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। मात्र 24 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में यह मरीज मिले हैं। इससे पहले 27 सितंबर 2020 को चार हजार से अधिक मरीज मिले थे। जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण जब उच्चतम स्तर पर था तब 11 सितंबर को अधिकतम 7103 नए मरीज मिले थे। वर्तमान में प्रदेश में 19738 एक्टिव मरीज हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया था कि प्रदेश में अब तक 6,01,440 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। शनिवार को कुल 1,77,695 नमूनों की जांच की गई थी। इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 3,54,13,966 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।

वर्तमान में मौजूद 19,738 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 10,666 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 434 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज करा रहे हैं। कुल 8881 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Advertisements