देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुक नहीं रही है. अब दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 96,982 नए कोरोना केस आए और 446 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 50,143 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.
कुल 25 करोड़ 2 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25 करोड़ 2 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.
देश में कोरोना की स्थिति-
- कुल कोरोना केस- एक करोड़ 26 लाख 86 हजार 67
- डिस्चार्ज- एक करोड़ 17 लाख 32 हजार 279
- एक्टिव केस- सात लाख 88 हजार 223
- मौत- एक लाख 65 हजार 547
- कुल टीकाकरण- 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 डोज दी गई
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 5 अप्रैल तक देशभर में 8 करोड़ 31 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 43 लाख टीके लगे. वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 93 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 6 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है.