आज से किया जायेगा 18-44 वर्ष के लोगों का कोरोना टीकाकरण

कौशाम्बी : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी  लोगों को कोरोना से बचाव का टीका देने का ऐलान किया है। इससे खासकर युवाओं में उत्साह का माहौल है। जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, उससे बचने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए  निशुल्क कोविड टीकाकरण किसी भी वरदान से कम नहीं है। इसलिए सभी युवा वर्ग से अपील करता हूं कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण अवश्य कराएं । यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.एन चतुर्वेदी  का ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.एन चतुर्वेदी प्राथमिकता के आधार पर चार स्थानों पर अधिकारीयों तथा कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा | जिसमे सम्बंधित विभाग द्वारा एक दिन पहले ही टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को देगा | और उनका स्पॉट पर पंजीकरण कराकर टीका लगाया जायेगा | इन चार संस्थानों पर 18-44 वर्ष के तथा 45+ वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा | उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी एवं कर्मचारी का टीकाकरण क्ररने का लक्ष्य हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्य मंत्री जी पहल को आगे बढ़ाते हुए  12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चो के अभिभावक का टीकाकरण के लिए अलग से केंद्र बनाये जाने के निर्देश दिए हैं जहाँ अभिभावक बच्चे आयु प्रमाणपत्र को दिखा कर उस केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं जनपद में जिसके तहत दो केंद्र बनाये गए हैं पहला कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मूरतगंज तथा बी.आर.सी कड़ा में बनाया गया हैं |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि जनपद में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया हैं | तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण भी पहले की तरह किया जायेगा। जिसमें 18-44 वर्ष हेतु अलग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु हेतु अलग सूची रहेगी। टीकाकरण हेतु आधार कार्ड/वोटर आईडी/ पैन कार्ड/ लाईसेन्स तथा मोबाइल  लाना अनिवार्य होगा |
• जनपद न्यायालय में केवल  18 से 44 वर्ष के जज, अधिवक्ताओं तथा उनके पात्र परिवार के सदस्यों का टीकाकरण होगा तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए अलग सत्र भी लगा होगा |
• खनन गेस्ट हाउस ( मंझनपुर )  में केवल 18 से 44 वर्ष के मीडिया कर्मियों के लिए तथा उनके पात्र परिवार के सदस्यों का टीकाकरण होगा | तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए अलग सत्र भी लगा होगा |
• श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा – मंझनपुर – में केवल 18 से 44 वर्ष के प्राथमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय व हाई स्कूल एवं इंटर के अध्यापकों लिए तथा उनके पात्र परिवार के सदस्यों का टीकाकरण की व्यवस्था की गयी हैं | तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए अलग सत्र भी लगा होगा |
• विकास भवन – में केवल 18 से 44 वर्ष के समस्त कर्मचारियों के लिए तथा उनके पात्र परिवार के सदस्यों का टीकाकरण होगा | तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए अलग सत्र भी लगा होगा |
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 से 44 वर्ष के सभी जनपदवासियों का ऑनलाइन  पंजीकरण उपरांत टीकाकरण निम्न स्थान पर किया जा रहा हैं |
1. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली,
2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कड़ा
3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आलम चंद्र
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिराथू
5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चायल
6. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरसवां
सर्विलांस ऑफिसर यश अग्रवाल ने कहा हैं कि जो लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं वो टीकाकरण न कराये | चाहे उन्हें पहला डोज या दूसरा डोज ही क्यूँ न लगना हो | कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के तीन महीने बाद ही टीकाकरण कराना होगा  |
• टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू हैं| टीकाकरण पंजीकरण 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष आयु के वर्ग के लिए भी अनिवार्य हैं ।
• पंजीकरण केवल cowin.gov.in वेबसाइट पर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा।
• पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी को भी टैब या वेबसाइट में सामान्य टैब को पूरा करने की आवश्यकता होती है। तब सिस्टम आपको अपने आधार कार्ड या किसी भी फोटो आईडी कार्ड नंबर डालना अनिवार्य है। तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आई OTP को अंकित करना अनिवार्य होगा |
• एक मोबाइल नंबर से चार लोगों (परिवार सदस्य) का पंजीकरण कराया जा सकता हैं|
• पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान प्रणाली निकटतम टीकाकरण केंद्र की मांग करेगी और प्रत्येक व्यक्ति अपनी मनपसंद टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकेगा।
• पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र नाम के साथ तारीख और समय का संदेश प्राप्त होगा।