एनटी न्यूज / नोहझील / शिव कुमार तोमर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नौहझील थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण
मथुरा नौहझील – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण करते इंस्पेक्टर सदुवन राम गौतम ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है।पेड़-पौधे हमें छाया व शीतलता देते हैं।पेड़ पौधों से ही हमें जीवनदायनी गैस आक्सीजन की प्राप्ति होती है।पेड़-पौधे कम होने के कारण ही वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।वृक्षारोपण के दौरान थाना परिसर में करीब 8-10 पौधे लगाये गये।इस अवसर पर इंस्पेक्टर एस आर गौतम,चौकी प्रभारी बाजना मोहित मालिक एसएसआई राजकुमार,एसआई उदयवीर मावी,हैड कांस्टेबल ब्रजराज यादव,कांस्टेबल ताराचंद मौजूद रहे।