लखनऊ में हर साल बनेंगी 100 ब्रह्मोस मिसाइलें

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लखनऊ में ब्रह्मोस निर्माण इकाई की नींव रखेंगे

लखनऊ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लखनऊ में ब्रह्मोस निर्माण इकाई की नींव रखेंगे। यूपी सरकार ने सरोजिनी नगर में एक रुपये के टोकन मूल्य पर 80 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। यह संयंत्र एक वर्ष में 100 मिसाइलों का उत्पादन करेगा। जिसके बाद हजारों लोगों को यहां पर रोजगार मिल सकेगा। केंद्र सरकार की इस पहल के बाद उत्तर प्रदेश मिसाइल निर्माण का हब बन जाएगा। इसके साथ ही भारत मिसाइल निर्माण के क्षेत्र में काफी हद तक आत्मनिर्भर हो जाएगा। भारत सरकार के लिए यह प्रोजेक्ट बड़ी सफलता साबित होगा।