उ0प्र0 में करा रहे 04 लाख करोड़ रुपये के काम, पश्चिमी उ0प्र0 में 01 लाख 09 हजार करोड़ रुपये के कार्यलखनऊ। जनपद मेरठ के सुभारती वि0वि0 के जनरल मोहन सिंह खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री सडक एवं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार श्री नितिन गडकरी जी ने बटन दबाकर रू0 8364 करोड की लागत से 139 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्गो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होेने कहा कि रू0 04 लाख करोड के कार्य उ0प्र0 में करा रहे है जिसमें से रू0 01 लाख 09 हजार करोड के कार्य केवल पश्चिमी उ0प्र0 में करा रहे है। यह रास्ते उ0प्र0 को सुखी, संपन्न व समृद्ध बनाने में उपयोगी होंगे। उन्होने कहा कि भूमि उपलब्ध होने पर मेरठ के इनर रिंग रोड का भी कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर लोकार्पण व शिलान्यास से संबंधित सडको के संबंध में बनाये गये वीडियो भी दिखाया गया।मा0 मंत्री सडक एवं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार श्री नितिन गडकरी जी ने कहा कि जब वह पिछली बार मेरठ आये थे तो पुराने रास्ते से आये थे अबकी बार वह नये दिल्ली मेरठ एक्सपे्रसवे से मेरठ आये है यह एक गौरव का क्षण है। उन्होने कहा कि मेरठ वीरो की भूमि है। उन्होने कहा कि स्वधीनता के इतिहास से मेरठ जुडा है। उन्होने कहा कि विकास की एक नयी प्रक्रिया के साथ मेरठ का विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज पश्चिमी उ0प्र0 में अनेक प्रकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। उन्होने कहा कि जब वह नमामि गंगे मंत्रालय के मंत्री थे तब उन्होने गंगा यमुना की सफाई के साथ-साथ 40 से अधिक नदी व नालो आदि की सफाई के लिए रू0 26 हजार करोड स्वीकृत किये थे जिसमें से रू0 682 करोड काली नदी की सफाई के लिए स्वीकृत किये गये थे।उन्होने कहा कि आज चै0 चरण सिंह जी की जयंती है। उन्होने कहा कि किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं होगा बल्कि ऊर्जादाता भी होगा। उन्होने कहा कि आज एथेनाॅल के कारण किसानो को राहत मिली है। उन्होने कहा कि अब दोपहिया व चारपहिया वाहन शत-प्रतिशत पैट्रोल के साथ शत-प्रतिशत एथेनाॅल पर चलेंगे जो कि किसान का तैयार किया हुआ है। उन्होने कहा कि इसके लिए उन्होने अपनी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर भी कर दिये है और दो-तीन दिन में इसकी एडवाईजरी जारी हो जायेगी। इससे प्रदूषण भी कम होगा और किसानो का भी लाभ होगा।उन्होने कहा कि हम उ0प्र0 में रू0 01 लाख 80 हजार करोड के कार्य पूरे कर चुके है। रू0 01 लाख 20 हजार करोड के कार्य चल रहे है तथा रू0 01 लाख करोड के कार्य डीपीआर स्टेज पर है। इस प्रकार हम रू0 04 लाख करोड के कार्य उ0प्र0 में करा रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले 05 वर्षों में उ0प्र0 में रू0 05 लाख करोड के कार्य और कराये जायेंगे। उन्होने कहा कि हमने पश्चिमी उ0प्र0 में 1700 किमी के रू0 42 हजार करोड के कार्य पूर्ण किये। 1300 किमी के रू0 31 हजार करोड के कार्य चल रहे है तथा 1100 किमी के रू0 36 हजार करोड के कार्य और करायेंगे। इस प्रकार कुल रू0 01 लाख 09 हजार करोड के कार्य केवल पश्चिमी उ0प्र0 में करा रहे है।उन्होने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जाॅन कैनेडी ने कहा था कि अमेरिका धनवान है इसके लिए अमेरिका के रास्ते अच्छे नहीं हुये बल्कि अमेरिका के रास्ते अच्छे है इसलिए अमेरिका धनवान हुआ। उन्होने कहा कि यह कथन उन्होने अपने मंत्रालय में भी लिखा हुआ है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में बनायी जा रही नयी सडको व मार्गो से उ0प्र0 के विकास में बढोत्तरी होगी। यह रास्ते पर्यटन को बढावा देंगे। यह रास्ते उ0प्र0 को सुखी, संपन्न व समृद्ध बनाने में उपयोगी होंगे। उन्होने कहा कि उद्योग वहीं लगता है जहां पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट आदि होते है। उन्होने कहा कि उद्योग आने के बाद जो कैपिटल इन्वेस्ट आती है उसी से रोजगार सृजन भी होता है और रोजगार के कारण गरीबी व बेरोजगार दूर होती है। उन्होने कहा कि आज जिस दिल्ली मेरठ एक्सपे्रसवे का लोकार्पण किया जा रहा है उसकी लागत रू0 10265 करोड हैै।उन्होने कहा कि पहले मेरठ से दिल्ली जाने में 03-04 घंटे लगते थे अब यही दूरी 40 से 50 मिनट में पूरी हो जाती है। उन्होने कहा कि दिल्ली से देहरादून 02 घंटे में, दिल्ली से हरिद्वार 02 घंटे में, दिल्ली से कटडा 06 घंटे, में दिल्ली से अमृतसर 04 घंटे में, दिल्ली से जयपुर 02 घंटे में, दिल्ली से मुम्बई 12 घंटे में तथा दिल्ली से श्रीनगर 08 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। उन्होने कहा कि दिल्ली से देहरादून का नया मार्ग बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि उन्होने आज आईटीएमएस कंट्रोल रूम डासना में बनायी गयी है उसका लोकार्पण किया इससे दुर्घटनाओ में कमी आयेगी। उन्होने पश्चिमी उ0प्र0 में बनाये जा रहे विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण व समयसीमा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि अगर उ0प्र0 सरकार उन्हें मेरठ के इनर रिंग रोड के लिए भूमि उपलब्ध करायेगी तो इनर रिंग रोड का भी कार्य कराया जायेगा। उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरठ की धरती वह धरती है जो पूरी दुनिया पर राज करते थे उनको भारत से खदेड दिया। उन्होने कहा कि गत 04 वर्षो में उ0प्र0 में 06 हजार किमी से अधिक राजमार्गों का निर्माण किया गया है। उन्होने का कि मा0 श्री नितिन गडकरी जी ने रू0 03 लाख करोड से अधिक की सौगात दी है। उन्होने कहा कि अगर देश व प्रदेश मे विपक्षी दलो की सरकार होती तो केन्द्र व प्रदेश प्रगति पथ पर नहीं होते और गुण्डाराज कायम होता। उन्होने कहा कि हमारा संकल्प गरीब के जीवन में खुशहाली के साथ सर्वागीण विकास करना है। उन्होने कहा कि आज चै0 चरण सिंह जी की जयंती है। उन्होने चै0 चरण सिंह जी को नमन किया। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रदेश के ग्रामो मे बिजली व सडके है, गरीबो को योजनाओ का लाभ मिल रहा है, प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होने कहा कि योगी जी सरकार ने प्रदेश को गुण्डो से मुक्त किया है व माफियाराज को खत्म किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने ईमानदारी से शासन किया व जनहित में अनेको कार्य किये।मा0 राज्य मंत्री सडक एवं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार जनरल वी0के0 सिंह ने कहा कि मा0 नितिन गडकरी जी ऐसे मंत्री है जो वह कहते है उसे पूर्ण करते है। उन्होने कहा कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पश्चिमी उ0प्र0 में इतनी सडके बनी है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। उन्होने कहा कि आज मेरठ विकास का केन्द्र बन गया है तथा इसका नाम व काम उत्कृष्ट हो गया है। उन्होने कहा कि आज चै0 चरण सिंह जी की जयंती है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार ने कांवड मार्ग का नाम किसान नेता चै0 चरण सिंह के नाम पर कर किसानो का सम्मान किया है क्योकि चै0 चरण सिह जी एक किसान नेता थे। उन्होने कहा कि सडको के निर्माण से काम, व्यापार, पढाई, स्वास्थ्य आदि के लिए सुविधा हो गयी है।सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आज मेरठ का भाग्य उदय हुआ है। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार कैसी होती है उसका उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। उन्होने मेरठ की क्रांति धरा पर सभी आगन्तुको का स्वागत किया। उन्होने कहा कि अब दिल्ली से मेरठ का रास्ता 50 मिनट का रह गया है। उन्होेने कहा कि नौजवान, उद्यमी, किसान सभी को फायदा मिला है। उन्होने कहा कि मेरठ व हापुड मे चारो ओर राजमार्गो की कनेक्टिीविटी मिली है। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण पश्चिमी उ0प्र0 विकास के मार्ग पर प्रशस्त है। उन्होने कहा कि करीब रू0 20 हजार करोड के कार्य इस क्षेत्र में हो रहे है जिससे अर्थव्यवस्था को नये आयाम मिलेंगे।उन्होने कहा कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की कनेक्टिीविटी को हापुड से जोडने के लिए 14 किमी के स्टेच पर भी कार्य कराया जायेगा। उन्होने कहा कि 31 दिसम्बर 2015 को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हुआ था। उन्होने कहा कि डासना से मेरठ तक के ग्रीन फील्ड का कार्य विपक्षी दलो की सरकार में प्रारंभ नहीं हो सका। जब उ0प्र0 में मा0 योगी जी की सरकार आयी तब यह कार्य प्रारंभ हुआ। उन्होने कहा कि सोतीगंज में वाहनो की कटाई होती थी अब यह बंद हुआ है इसके लिए उन्होने लोकसभा में कई बार यह मुददा उठाया। उन्होने कहा कि सोतीगंज के कलंक से मेरठ मुक्त हुआ है। उन्होने कहा कि अगर बनने वाले गंगा एक्सपे्रसवे की कनेक्टिीविटी दिल्ली मेरठ एक्सपे्रसवे से हो जायेगी तो सभी को सहूलियत होगी।सांसद बागपत श्री सत्यपाल सिंह ने कहा कि मा0 नितिन गडकरी जी नवयुग के दृष्टा है। वह भारत को अमेरिका व सिंगापुर से भी आगे ले जाना चाहते है। उन्होने कहा कि बागपत मे पूर्व में सडको की हालत ठीक नहीं थी। जिसे वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ठीक कराया गया है। उन्होने कहा कि दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए पूर्व की उ0प्र0 की विपक्षी दल की सरकार ने इसके लिए एनओसी नहीं दी जिस कारण यह कार्य नहीं हो सका। जिसको मा0 नितिन गडकरी जी ने बनवाया। उन्होने कहा कि मा0 नितिन गडकरी जी ने ईस्टर्न पेैरीफेरल बनवाकर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। उन्होने कहा कि सडक जहां होती है वहीं विकास, सुरक्षा, उद्यम आदि होता है जहां रास्ते नहीं वहां विकास नहीं वहां सुरक्षा नहीं और वहां रिश्ते भी नहीं होते है।एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मा0 केन्द्रीय परिवहन मंत्री जी ने आज दिल्ली मेरठ एक्सपे्रसवे पैकेज 4 जो कि 06 लेन का है तथा जिसकी कुल लागत रू0 3332 करोड व लंबाई 32 किमी है व पैकेज 2 जो कि 14 लेन का है जिसकी कुल लागत रू0 2701 करोड है तथा लंबाई 19 किमी है तथा ईस्टन पैरीफेरल क्रांसिंग से शामली में एनएच 709 बी के पैकेज 1 जो कि 4 लेन का है तथा जिसकी कुल लागत रू0 726 करोड है व लंबाई 761 किमी है का लोकार्पण किया।उन्होने बताया कि मा0 केन्द्रीय परिवहन मंत्री जी ने मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-235 (334) (हापुड अड्डा चैराहा से बिजली बम्बा चैराहा तक) के चैनेज 3.00 से 7.469 तक चैडीकरण कार्य जिसकी लंबाई 4.469 किमी तथा जिसकी कुल लागत रू0 45 करोड व राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर नजीबाबाद शहर हेतु 10.50 किमी लंबे 4-लेन नजीबाबाद बाईपास के निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 10.50 किमी तथा जिसकी कुल लागत रू0 568 करोड तथा मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 119 को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से जोडने हेतु 13.4 किमी लंबे 4-लेन बाईपास कार्य जिसकी कुल लबाई 13.4 किमी है तथा जिसकी लागत रू0 992 करोड है, का शिलान्यास किया।उन्होने बताया कि काशी टोल प्लाजा पर 25 दिसम्बर की प्रातः 08.00 बजे से टोल प्रारंभ हो जायेगा इस पर एएनपीआर (आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) की व्यवस्था भी कर दी गयी है। उन्होने कहा कि काशी टोल प्लाजा 19 लेन है जिसमें से मेरठ से दिल्ली के लिए 07 लेन व दिल्ली से मेरठ के लिए 12 लेन है। उन्होने बताया कि मेरठ दिल्ली एक्सपे्रसवे के पैकेज नंबर 1 व 3 का लोकार्पण पूर्व में ही किया जा चुका है।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री विजय पाल सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम, राज्यमंत्री श्री दिनेश खटीक, विधायक किठौर श्री सत्यवीर त्यागी, विधायक मेरठ दक्षिण श्री सोमेन्द्र तोमर, विधायक सरधना श्री संगीत सोम, विधायक मेरठ कैन्ट श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक सिवालखास श्री जितेन्द्र पाल सिंह सहित आमजन उपस्थित रहे।