योगी का सपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- एक विभाजनकारी तो एक विनाशकारी

एनटी न्यूज़ डेस्क/ राजनीति

फूलपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में सभा संबोधित कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों पर हमलावर रहे. उन्होंने कांग्रेस पर देश व समाज को बांटने का आरोप लगाया. कहा कि कांग्रेस ने जाति-धर्म के साथ बंगाल को बांटने का पाप किया है, जबकि सपा विनाशकारी, परिवारवादी राजनीति करती है. वहीं, बसपा लंबे समय तक दलितों को वोटबैंक बनाकर उनका शोषण करती रही, जिससे जनता ने उसको नकार दिया है.

फूलपुर संसदीय क्षेत्र, उपचुनाव, भाजपा, सपा, बसपा, अखिलेश यादव, मायावती, कौशलेंद्र सिंह पटेल

बिना भेदभाव के हो रहा है हर क्षेत्र में विकास

इसके पहले फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के नवाबगंज में आयोजित जनसभा में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास करा रही है.

उन्होंने कहा कि इस बार जुमा और होली साथ पड़ी तो कानून-व्यवस्था का हवाला देकर पुलिस प्रशासन ने सिर्फ 11 बजे तक होली खेलने की बात कही.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तब मैंने कहा कि जुमा तो साल में 52 बार आता है, जबकि होली एक बार आती है, इसीलिए मौलवियों व मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात करके नमाज का समय बढ़वाया जाए. मुझे खुशी है कि मुस्लिम समुदाय ने पूरा सहयोग दिया.

आगामी दो वर्षो में पांच लाख नौकरियां

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा सरकार आगामी दो वर्षो में पांच लाख नौकरियां देने जा रही है. निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे 33 लाख हाथों को रोजगार मिल सकेगा.

कुंभ पर्व को भव्य बनाने के लिए सरकार ने पहली बार ढाई हजार करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है.

किसानों से मुखातिब होकर बोले, आलू के समर्थन मूल्य की उनकी सरकार घोषणा करने जा रही है. इसके साथ आलू निर्यात करने में शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Advertisements