एनटी न्यूज़ डेस्क/ मनोरंजन
लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में फिल्म ‘द शेप ऑफ वाटर’ चार पुरस्कारों के साथ छाई रही. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर पुरस्कार बटोरे. पुरस्कार समारोह में यौन उत्पीड़न, आव्रजन और लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों पर चुटकी ली गई.
गैरी ओल्डमैन को फिल्म ‘डार्केस्ट आवर’ में उनकी सशक्त भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड को ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया.
😳 #Oscars @TheAcademy pic.twitter.com/Yw6p9QuWG0
— Jimmy Kimmel Live (@JimmyKimmelLive) March 5, 2018
समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यौन उत्पीड़न के आरोपी हार्वे विंस्टिन पर चुटकी ली गई, जबकि कुछ हस्तियों ने आव्रजकों के प्रति समर्थन जताया और फिल्म इंडस्ट्री में लैंगिक समानता पर बल दिया.
भारत की ओर से विदेशी फिल्म श्रेणी में ‘न्यूटन’ शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई.
Recently, our friends at @Walmart surprised #AcademyGold intern and aspiring filmmaker Tracey Aivaz with the opportunity to make her movie. Meet Tracey. pic.twitter.com/qXFK9SMzy5
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
अली फैजल अभिनीत ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ और अनुपम खेर अभिनीत ‘द बिग सिक’ भी ऑस्कर जीतने से चूक गई.
पुरस्कार समारोह के ‘इन मेमोरियम’ फीचर में हॉलीवुड दिग्गजों जॉन हर्ड, टोनी एन वॉकर, जेन फोरे, रॉबर्ट ओस्बर्न, मार्टिन लैंडाउ, ग्लेन हेडली, रोजर मूरे, जॉर्ज ए.रोमेरो और जेरी लुइस सहित भारतीय कलाकारों सहित शशि कपूर और श्रीदेवी को भी श्रद्धांजलि दी गई.
लोकप्रिय टीवी होस्ट जिमी किमेल ने रविवार रात को डॉल्बी थिएटर में इस समारोह की शुरुआत की.
Best Actress winner Frances McDormand rallies the crowd. Presented by @ATT. #Oscars pic.twitter.com/6loAtYheKZ
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
उन्होंने पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘ला ला लैंड’ पर चुटकी लेते हुए कहा कि लिफाफे बदल जाने की वजह से ‘मूनलाइट’ की बजाए गलती से ‘ला ला लैंड’ को अवॉर्ड दे दिया गया.
हार्वे विंस्टिन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद से हॉलीवुड और दुनियाभर में यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के बीच किमेल ने भी चुटकी ली.
उन्होंने कहा, ‘हॉलीवुड में ऑस्कर बहुत ही प्रतिष्ठित शख्स है, उसकी तरफ देखिए. वह अपने हाथ वहां रखता है, जहां आप उसे देख सकें. कभी कठोर शब्द नहीं कहता और सबसे महत्वपूर्ण उसका कोई लिंग (पेनिस) नहीं है.’
And the Oscar goes to… pic.twitter.com/N43iPPBFkz
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
किमेल ने पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान सबसे छोटा संबोधन देने वाले को जेट स्की देने की भी पेशकश की, जो आखिरकार मार्क ब्रिजेज को मिली.
यदि विजेताओं की बात करें तो चार पुरस्कारों के साथ ‘द शेप ऑफ वाटर’ छाई रही. इस फिल्म के लिए गुइलेर्मो डेल टोरो को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला.
And the Oscar goes to… pic.twitter.com/dHzLOcCV8o
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
दरअसल, ‘द शेप ऑफ वाटर’ एक बहरी महिला की कहानी की है, जिसे एक जलीय जीव से प्यार हो जाता है. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का भी पुरस्कार मिला है. इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ स्कोर का भी ऑस्कर जीता.
गैरी ओल्डमैन को फिल्म ‘डार्केस्ट आवर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, यह उनका पहला ऑस्कर था.
And the Oscar goes to… pic.twitter.com/YqM5mxw0tr
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
‘डार्केस्ट आवर’ को मेकअप और हेयरस्टाइलिंग पुरस्कार भी मिला.
अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड को फिल्म ‘थ्री बिलोबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.
And the Oscar goes to… pic.twitter.com/G89voFErZP
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
इस पुरस्कार के लिए मैकडोरमैंड ने मेरिल स्ट्रीप सहित अन्य नामांकित उम्मीदवारों को पछाड़ दिया. मेरिल को अब तक ऑस्कर में रिकॉर्ड 21 नामांकन मिले हैं.
‘कोको’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर मिला. फिल्म के सहनिर्देशक ली अनक्रिच ने इस पुरस्कार को मेक्सिको के लोगों और वहां की संस्कृति को समर्पित करते हुए कहा कि प्रतिनिधित्व मायने रखता है.
Backstage at the #Oscars with @lupita_nyongo pic.twitter.com/e45A9yYXjL
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
इस दौरान कई नए कीर्तिमान भी स्थापित हुए. फिल्मकार जेम्स आइवरी (89) ऑस्कर जीतने वाले सबसे उम्रदराज विजेता बने. उन्हें ‘कॉल मी बाइ योर नेम’ के लिए पुरस्कृत किया गया. जॉर्डन पीले ‘गेट आउट’ के लिए ओरिजिनल स्क्रीनप्ले वर्ग में पुरस्कार जीतने वाली पहली अफ्रीकी अमेरिकी बनीं.
Backstage at the #Oscars with @armiehammer and @echambers pic.twitter.com/neMyZGCBWT
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
अभिनेता सैम रॉकवेल और एलिसन जैनी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.