किसी दुर्घटना की स्थिति में मदद की जरूरत है तो ये ऐप है न…

एनटी न्यूज़ डेस्क/ टेक्नोलॉजी

अगले टोल प्लाजा का वेटिंग टाइम जानना हो या फिर किसी दुर्घटना की स्थिति में मदद की जरूरत है. क्रेंद्र सरकार ने हाइवे यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘सुखदयात्रा’ मोबाइल ऐप लॉन्च  किया है. रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्ट्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सुखदयात्रा

मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार को हाइवे मंत्री नितिन गडकरी इस मोबाइल ऐप के साथ टोल फ्री इमर्जेंसी नंबर 1033 लॉन्च करेंगे. सुखद यात्रा ‘SukhadYatra’ मोबाइल ऐप को नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने हाइवे यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए किया है.

कई भाषाओँ में मिलेगी जानकारी

इस ऐप के जरिए लोग दुर्घटना की जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा हाइवे की गुणवत्ता के बारे में बता सकते हैं. हाइवे पर कहीं गड्ढ़ा दिख जाए तो इसकी भी शिकायत कर सकेंगे.

इस ऐप की सेवा कई भाषाओं में उपलब्ध होगी और यूजर लोकेशन ट्रैकिंग फीचर की वजह से यूजर्स की मौजूदगी की सही जानकारी मिलेगी.

सरकार ने कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हर जिले में 1 करोड़ की लागत से कम से कम एक मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी.

यह है इस ऐप की खासियत

हाइवे पर यात्रा करने वालों के लिए नया मोबाइल ऐप

ऐप से मिलेगी यह सुविधा, कई भाषाओं में ऐप होगा.

इस ऐप के जरिए यूजर्स टोल प्लाजा पर वेटिंग की रियल टाइम डेटा प्राप्त कर सकते हैं.

आसपास मौजूद हाइवे नेस्ट और अन्य सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी.

इस ऐप के इस्तेमाल से फास्टैग टैग भी खरीद सकते हैं.

टोल फ्री नंबर 1033 की मदद से हाइवे पर सफर करने वाले लोग किसी आपात स्थिति में मदद मांग सकते हैं.

इस नंबर पर कॉल करके आप हाइवे से जुड़ी अन्य शिकायतें या फीडबैक भी दे सकते हैं.

संकट के समय मदद जल्द से जल्द मिलने इसके लिए कई ऐम्बुलेंस और टो सर्विस को भी इससे जोड़ा गया है.

Advertisements