एनटी न्यूज़ डेस्क/अमरोहा/शारिक सिद्दीकी
फेसबुक में मोहम्मद शमी की पत्नी ने जिस बाउंसर का इस्तेमाल किया हैं, उसे शमी ने नो बॉल करार दिया हैं. फ्री हिट में शमी ने भी सजिश रुपी छक्के जड़ते हुए अपने ऑफिसियल फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये हैं.
कोच ने सिखाई यह यार्कर…
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के निवासी मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी द्वारा अन्य लड़कियो के साथ की गई वायरल चैट पर बोलते हुए मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने कहना हैं कि अगर उनकी पत्नी और उनके बीच कोई विवाद हैं तो उसे पारवारिक तौर पर निपटा लेना चाहिए था, इस तरह से सार्वजनिक रूप से नही डालना चाहिए था.
ये पढ़े…
मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन ने फेंका ‘बाउंसर’, जानिए क्या है मामला
उन्होंने कहा कि जहाँ तक शमी की बात हैं वो तो बहुत ही शर्मीले स्वभाव का लड़का रहा हैं में इस प्रकार की चेटिंग को वे सही नही मानते.
शमी की पत्नी ने अपना गुस्सा फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया है पोस्ट में कई लड़कियों की चैट का जिक्र है शमी के कई लड़कियों से संबंध होने की बात कही गई है
शमी की पत्नी का फेसबुक पोस्ट वायरल होने की खबर ने हड़कम्प मचा दिया हैं.
आखिर कब जिम्मेदारी से पढ़ाएंगे प्राइमरी विद्यालय के कुर्सी तोड़ते ये शिक्षक
मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने लिया संज्ञान, तब गृह मंत्रालय आया हरकत में
वीडियो : एक फैन ऐसा भी, जो ‘चांदनी’ को ‘देवी’ की तरह पूजता हैं…
इरफान खान को इस दुर्लभ जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए आपकी जरुरत