एनटी न्यूज़ डेस्क/बलिया/अरविन्द कश्यप
बलिया के एनआरएचएम प्रभारी और उनके साथियों पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जहाँ एक तरफ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं न्याय न मिलने पर जिला चिकित्सालय के सारे डॉक्टर हड़ताल पर जाने की बात कर रहे है.
बुरी तरह से की गयी मारपीट…
बलिया में एनआरएचएम का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल गया है बलिया शहर कोतवाली के एनसीसी तिराहे पर गुरुवार की देर रात तीन बाईक सवार हमलावरों ने एसीएमओ व एनआरएचएम प्रभारी डॉ हरपाल सिंह, डीसीपीएम अजय पाण्डेय पर हमला कर दिया था इस हमले में एनआरएचएम प्रभारी बुरी तरह से घायल हो गये थे.
विभागीय लोगों की हरकत…
दरअसल, पूरे मामले को एनआरएचएम की नियुक्ति को लेकर देखा जा रहा है. डीसीपीएम अजय पाण्डेय का कहना है कि सरे राह हुई इस घटना में विभाग के ही लोग जुड़े है. हमले के दौरान उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.
आदेश चाहे सीएम योगी का हो या डीजीपी का, ये पुलिसकर्मी किसी की नहीं सुनते
डॉक्टरों में रोष…
डॉ हरपाल सिंह पर हुए हमले से पूरे जनपद के चिकित्सको में रोष है तो वहीं प्रांतीय चिकित्सा संघ के सचिव का कहना है कि विरोध दर्ज कराने के बाद सारे डॉक्टर काम करेंगे. लेकिन 72 घंटे के अंदर अगर आरोपियों पर कार्रवाई नही हुयी तो पूरे जनपद की चिकित्सा व्यवस्था को ठप कर दिया जायेगा.
सुरक्षा की खुली पोल…
सदर कोतवाली के महज 100 मीटर की दूरी पर सरे राह हुए इस घटना ने सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी. वही सीओ सिटी हितेंद्र कृष्ण का कहना है कि इस घटना में जो आरोपी है उनको पकड़ लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ट्रम्प ने भारत समेत पूरी दुनिया से छेड़ा ‘ट्रेड वार’ | जानिए, क्या पड़ेगा प्रभाव
क्या स्वाइन फ्लू होने के बावजूद कई सार्वजिक कार्यक्रमों में गए राज्यपाल कल्याण सिंह?
कमरे में बंद था युवक, अपने आप को मार ली गोली, ये थी वजह ?
महात्मा गांधी की ये फोटो 27 लाख में बिकी, आखिर इस फोटो में ऐसा ख़ास क्या है ?