मासूम ने किया पुलिस के सिर का दर्द बनी चोरी का खुलासा

एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा

वृंन्दावन, थाना कोतवाली पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. यह सफलता चोरी में शामिल किये गये एक बच्चे के द्वारा खुलासा करने पर मिली.

मासूम

नहीं मिला हिस्सा…

इलाके में हो रही चोरी की घटना पुलिस का सरदर्द बनी हुई थी. रविवार को ने अपना हिस्सा न मिलने एक मासूम पुलिस स्टेशन जा पहुंचा. उस मासूम ने बताया कि कैसे उसको चोरी में शामिल किया गया और हिस्सा ना देने पर वह पुलिस चौकी आ पहुंचा.

दो युवक गिरफ्तार…

मासूम के द्वारा किये गयी खुलासे के बाद पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक विगत 6 मार्च को अज्ञात चोरों ने आनंद वाटिका निवासी भागवत वक्ता देव मुरारी बाबू के मकान को निशाना बनाते हुए ढ़ाई लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था.

जिस संबंध में पीड़ित ने थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था.

आपको बता दें कि भागवत प्रबक्ता के यहां हुई चोरी की घटना को लेकर संत समाज ने आक्रोश व्यक्त कर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की चेतावनी दी थी.

पुलिस फैलाये थी जाल…

इस चोरी की घटना के बाद पुलिस लगातार  अपना जाल फैलाये हुई थी कि अचानक एक मासूम बच्चा पुलिस के पास आया  और पुलिस के लिये जी का जंजाल बनी चोरी की घटना की व्यथा सुनाते हुए बोला कि उसे चोरी में शामिल करनी के बाद उसे उसका हिस्सा नहीं दिया गया. जिसके बाद पुलिस के सरदर्द बनी चोरी की घटना अपने आप सामने आ गयी.

पुलिस ने चोरी के माल सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है जिनके पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये की नगदी व चार चांदी के सिक्के बरामद किए है.

…तो सावित्रीबाई फुले ने ही पहले बालिका स्कूल के साथ ‘अंतरजातीय विवाह’ का प्रचलन शुरू किया था

महाराजगंज के डीएम की मनमानी के कारण हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को सुनाई खरी-खरी, पढ़िए… पूरा मामला

स्वच्छ भारत: खोड़ा में देश का पहला ‘नियोसोनिक प्लांट’, मिलेगा कूड़े से निजात

महिला कार्यकर्ताओं को बीजेपी में पूरा सम्मान दिलाउंगी : दर्शना सिंह

 

 

 

Advertisements