एनटी न्यूज डेस्क/ फूलपुर
फूलपुर और गोरखपुर में हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है . इस बीच समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार से बढ़त बना ली है .मतगणना का तीसरा चरण चल रहा है.
सुबह कौशलेन्द्र सिंह पटेल आगे चल रहे थे
Samajwadi Party and BSP workers celebrate as SP candidates lead on both Gorakhpur and Phulpur Lok Sabha seats #ByPoll pic.twitter.com/9ONumgYcAV
— ANI UP (@ANINewsUP) 14 March 2018
मतगणना के शुरुआती चरण में डाक मतपत्रों की गिनती के दौरान भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे थे, लेकिन सुबह 10 बजे मतगणना के रफ्तार पकड़ने के बाद सपा उम्मीदवार ने 1437 वोटों से बढ़त बना ली।
तीसरे चरण की मतगणना के बाद नागेंद्र पटेल ने 7,600 वोट हासिल कर लिए, जबकि कौशलेंद्र सिंह को 6,163 वोट प्राप्त हुए।
#GorakhpurByPoll SP’s Praveen Kumar Nishad leading with 59907 votes, BJP’s Upendra Dutt Shukla second with 56,945 votes after 4th round of counting. https://t.co/QqnPFM5TBJ
— ANI UP (@ANINewsUP) 14 March 2018
योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद ने भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला पर 2962 से बढ़त बना ली।