वीडियो : प्रमुख सचिव ने एसडीएम को जमकर फटकारा, वजह बड़ी है

एनटी न्यूज़ डेस्क / गोरखपुर / सुनील पाण्डेय

गोरखपुर के सहजनवा तहसील में जिला स्तरीय समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख सचिव संजय अग्रवाल से बार एसोसिएसन के मंत्री व अधिवक्ताओ ने शिकायत किया कि तहसील में कई वर्षों से पुराना मामला पेंडिंग है जिस पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कोई आदेश नही कर रहे है और न ही निस्तारण की कोई व्यवस्था बनाये है। इस बात को लेकर प्रमुख सचिव ने उपजिलाधिकारी को फटकार लगाई । इसके अलावा प्रमुख सचिव व सीडीओ ने सहजनवा बखिरा मार्ग का निरीक्षण भी किया।

गोरखपुर

एसडीएम ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर बचना चाहा

प्रमुख सचिव ने निरीक्षण दौरान जब कार्यालय में पहुचे तो किसी वकील साहब के मामले को अपर सचिव माध्यमिक और लोक निर्माण के सामने उठाया. तो इसका जवाब एसडीएम सहजनवां नही दे पाये और इसका कारण अपना खराब स्वास्थ्य बताया.

बस इसी बात पर  सचिव ने पूरी सभा के सामने जम कर क्लास ली। उन्होंने सभी कार्यों को एक निश्चित समय में पूरा करने का वादा लिया । और दोबारा शिकायत ना मिलने की हिदयात भी दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में उपचुनाव की हार की वजह इन जैसे अधिकारी ही रहे है. इसलिए इस बार बीजेपी को गोरखपुर की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. अब सरकार इसमें कोई भी वजह बताए.

आधुनिक हिंदी साहित्य को ‘दो मिनट का मौन’ देकर चले गये केदारनाथ सिंह

कानपुर देहात : यमुना पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरा बालू लदा ट्रक, दो की मौत

विश्व गौरैया दिवस : ‘चिड़िया रानी आएगी, दाना चुग जाएगी’

अविश्वास प्रस्ताव : सरकार कैसे करे मुश्किलों का हल, जब कोई चर्चा के लिए तैयार है ही नहीं