राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में इस शिविर के आयोजन से छात्रों के हौसले बुलंद

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई

प्रदेश की राजधानी में स्थित राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में गुरूवार को तीन दिवसीय इंटरप्रिन्योरशिप अवेयरनेस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा किया गया.

राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ

प्रधानाचार्य ने की अध्यक्षता…

इस शिविर का उद्घाटन संस्था के प्रधानाचार्य जानबेग लोनी की अध्यक्षता में हुआ. शिविर का उद्घाटन होने के बाद छात्र – छात्राओं को इंटरप्रिन्योरशिप अवेयरनेस शिविर के बारे में बताया गया.

अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए जरुरी…

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य संस्था के अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को भारत सरकार और राज्य सरकार की स्वरोजगार सम्बन्धी स्कीमों से अवगत करना रहा. ताकि संस्था के ये नवोदित इंजीनियर्स देश में अपने दम से अपना नाम उज्जवल करे.

आपको बता दें इस शिविर में संस्था के अंतिम वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रम के तकरीबन 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

प्रियंका ने शादी से पहले की ऐसी डिमांड कि ससुराल वाले हो गये हैरान

साजिद रजा ने दी पूरी जानकारी…

भारत सरकार के विशेषज्ञ साजिद रजा ने इन छात्रों के उत्साह की जमकर तारीफ़ की. शिविर में उपस्थित रजा ने छात्रों को राज्य सरकार और भारत सरकार की स्वरोजगार सम्बन्धी सभी जानकारियों से अवगत कराया. साथ ही छात्रों के सभी प्रश्नों का संतुष्ट जनक जवाब देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की.

विश्व गौरैया दिवस : ‘चिड़िया रानी आएगी, दाना चुग जाएगी’

राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के बारे में…

राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ से हर साल तकनीकी शिक्षा लेकर कई छात्र समाज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते चले आ रहे है. प्राविधिक शिक्षा परिषद् की जारी लिस्ट के अनुसार प्रदेश के टॉप – 10 पॉलीटेक्निक संस्थानों में राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ नम्बर वन की पोजीशन में है. जिसके पीछे की वजह कॉलेज में दी जा रही बेहतर तकनीकी शिक्षा और छात्रों के लिए बनाया गया अनुकूल वातावरण है.

छात्र की मौत पर संवेदना, राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ में स्थगित हुआ वार्षिक खेलकूद और वार्षिकोत्सव.

 

 

Advertisements