राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में संपन्न हुआ तीन दिवसीय शिविर, छात्रों को बाटें गये सर्टिफिकेट

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई

हाल ही में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ था. इसे कौन भुला सकता है. प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित इस समिट का उद्देश्य निवेश के साथ साथ रोजगार उबलब्ध कराना था.

ख़ैर यह तो बात समिट की रही. इसी क्रम में बात करते है राजधानी लखनऊ स्थित राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में गुरूवार आयोजित हुए तीन दिवसीय इंटरप्रिन्योरशिप अवेयरनेस शिविर की जिसका आयोजन डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा किया गया. आज उसका समापन हुआ.

राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में इस शिविर के आयोजन से छात्रों के हौसले बुलंद

उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम…

किसी भी उद्योग को स्थापित करने के लिए तकनीकी शिक्षा का ज्ञान होना और उसमे निपुण होना आवश्यक है. गुरूवार को राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी  भारत सरकार नई दिल्ली ने तीन दिवसीय इंटरप्रिन्योरशिप अवेयरनेस शिविर का आयोजन किया गया.

अब राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में तकनीकी शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास की शुरुआत जाने कैसे…

जिसका आज अंतिम दिन था. इस शिविर के कार्यक्रमों के क्रम में आगे बढ़ते ही शनिवार को टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर काईट का आयोजन हुआ. जिसमे उद्यमिता विकास जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम का भी समापन हुआ.

छात्र की मौत पर संवेदना, राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ में स्थगित हुआ वार्षिक खेलकूद और वार्षिकोत्सव.

सर्टिफिकेट पा खुश हुए नवोदित इंजीनियर्स…

डिप्लोमा आधारित तकनीकी शिक्षा के मामले में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित शिविर में छात्रों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. संस्था के अंतिम वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए आयोजित इस शिविर में सर्टिफिकेट भी दिए गये.

 

समापन समारोह…

संस्था के प्रधानाचार्य जानबेग लोनी की अध्यक्षता में शुरू हुए इस शिविर के समापन समारोह में संस्था के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष (एचओडी) शामिल हुए. जिनमे संजय माथुर(एचओडी इलेक्ट्रोनिक), अशोक कुशवाहा (एचओडी कंप्यूटर), व्यख्याता इले. नियाज काज़मी, प्रतीक कुमार और अंकित गुप्ता (टीपीओ) आदि शामिल रहे.

वहीं प्रोग्राम प्रोजेक्ट मैनेजेर साजिद रजा एवं विषय विशेषज्ञ बी.सी.मालू एक्स. एकाउंट ऑफिसर आईईडी यूपी ने शिविर में छात्रों को उनके सवाल जवाब का संतोषजनक जवाब दिया.

इन सब के द्वारा शिविर में सहभागी सभी छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया.

आंतों को पॉलीथिन से बांधे, मौत से बदतर जिंदगी जी रहा जवान

चारे घोटाले के चौथे मामले में लालू को मिली जीवन की लम्बी सजा

 

Advertisements