आबकारी विभाग को मिली सफलता, लाखों की अवैध शराब बरामद

एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा

प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है. इस दिशा में प्रदेश के आबकारी विभाग और पुलिस ने अपनी कमर कस ली है पिछले दो हफ्तों में लाखों की अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर आबकारी विभाग को सफलता मिली.

शराब

मिनी बस में छिपा कर लायी रही हरियाणा मार्का की 61 पेटी अवैध शराब को पुलिस ने चेकिंग कर जब्त कर लिया. जिसकी कीमत करीब 3 लाख 50 हज़ार रुपए है. जो हरियाणा से आगरा ले जाई जा रही थी .

जिलाधिकारी मथुरा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी मथुरा के नेतृत्व में कच्चा रास्ता औरंगाबाद मथुरा के पास थाना सदर बाज़ार  रोड पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग लगाई गई. इसके बाद सटीक मुखबरी के चलते मिनी बस को चेकिंग के लिए रोका गया.

जिसमें सीट के नीचे छिपी शराब की 61 पेटीयों को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने मौके से चालक भंवर सिंह राजपूत को  गिरफ्तार कर लिया जो कि हरियाणा से आगरा खपत के लिए ले जा रहा था.

हाल ही में बरामद हुई शराब…

मथुरा : हरियाणा की बनी, यूपी में बिकने को तैयार शराब को पुलिस ने किया जब्त

ये ट्रिक है पुरानी, पुलिस है सयानी : गैस टैंकर से तस्करी की जा रही अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा

परचून की दूकान बनी मधुशाला, पुलिस ने बरामद की 6 लाख की शराब

यह भी पढ़े…

अनुच्छेद 370 को खत्म करने का कोई प्रस्ताव नहीं : केंद्र

पुलिस ने किया लूट का खुलासा, बेरोजगारी और कर्ज में डूबे लुटेरे बोले : ‘फिर करेंगे लूट’

‘आन’ के नाम पर कोई भी नहीं रोक सकता दो बालिगों की शादी : सुप्रीम कोर्ट