एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई
राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में इन दिनों तकनीकी शिक्षा के साथ साथ छात्रों के व्यक्तिव विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कार्यक्रम 22 मार्च को आयोजित किया गया था. जिसकी शुरुआत ग्राम सरायशेख चिनहट से हुई थी. जिसका बुधवार को समापन किया गया. इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य जानबेग लोनी ने छात्रों का अनुभव जान अपने विचार प्रस्तुत किये.
छात्रों में उत्साह…
इस पूरे छः दिवसीय कार्यक्रम में संस्था के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों ने उत्साह से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. पूरे कार्यक्रम के अधिकारी सनत कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्ल्ड टीबी डे (विश्व क्षय रोग दिवस) को छात्रों ने ग्रामीणों को इससे बचने और बेहतर इलाज के बारे में उचित जानकारी दे जागरूक किया था.
वहीं रविवार को छात्रों ने स्वच्छता, और एड्स जैसे विषयों पर ग्रामीणों को अपने विचार प्रेषित कर उन्हें जागरूक किया. सोमवार को छात्रों ने जल संरक्षण के बारे में अपने विचार साझा किये.
ग्रामीणों ने दिया पूरा साथ…
इस सात दिवसीय कार्यक्रम में गाँव के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक में छात्रों की बात सुनने की उत्सुकता बनी रही. ग्रामीण युवक-युवातियों ने सवाल जवाब कर अपनी राय रखी और छात्रों के विचार सुने.
राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में इस शिविर के आयोजन से छात्रों के हौसले बुलंद
ग्रामीण परिवेश और चोखा बाटी…
तकनीकी शिक्षा के छात्रों ने कार्यक्रम के समापन दिवस के दिन चोखा बाटी बनाया. इसके बाद सभी ने बैठकर इसका भरपूर आनंद लिया.
अब राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में तकनीकी शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास की शुरुआत जाने कैसे
संस्था का पूरा सहयोग…
राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में संपन्न हुआ तीन दिवसीय शिविर, छात्रों को बाटें गये सर्टिफिकेट
राज्यकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ने समय समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर छात्रों का नेतृत्व किया.
इस कार्यक्रम का समापन संस्था के प्रधानाचार्य जानबेग लोनी , इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विभागाध्यक्ष संजय माथुर, कंप्यूटर विभागाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, कार्यक्रम अधिकारी सनत कुमार पाण्डेय और ग्राम प्रधान दिलीप कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
यह भी पढ़े…
अनुच्छेद 370 को खत्म करने का कोई प्रस्ताव नहीं : केंद्र सरकार
निजी कालेजों में कोटा खत्म कराने पर स्वाथ्य मंत्रालय से अड़ी एमसीआई
‘आन’ के नाम पर कोई भी नहीं रोक सकता दो बालिगों की शादी : सुप्रीम कोर्ट