एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा
देश में महिला उत्पीड़न के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मथुरा से है, जहाँ एक विधवा महिला को लोहिया आवास से निकाल दिया गया. वहीं न्याय की गुहार में पुलिस के पास पहुंची महिला को न्याय नहीं मिला. महिला ने दारोगा पर आरोपियों की पैरवी करने का आरोप लगाया है.
पूरा मामला…
बलदेव क्षेत्र के गांव बरौली की महिला के पति वेदप्रकाश उर्फ नेता की पैसे के अभाव के चलते सही इलाज न हो पाने के कारण मौत हो गई थी. टीवी की बीमारी ने उसे निगल लिया था. जिसके चलते निशादेवी कम उम्र में ही विधवा हो गई. बेसहारा विधवा की गरीबी देख पूर्व प्रधान ने उसके नाम लोहिया आवास का निर्माण करा दिया. जिसमें विधवा अपने दो बच्चों के साथ रहने लगी. यह महिला बर्तन साफ़ कर अपने बच्चों का भरण-पोषण करने लगी.
अराजकतत्वों के कारनामे…
अपनी मेहनत से परिवार का भरण पोषण कर रही बेवा को पड़ोस के ही कुछ अराजकतत्व परेशान करने लगे. इसकी शिकायत जब महिला ने पुलिस से की तो पुलिस ने महिला को भगा दिया.
वहीं आये दिन ये अराजकतत्वों का झुण्ड महिला से मार पीट कर उत्पीड़न करता रहा.
पंजीकृत हुआ मामला...
पुलिस की तरफ से कार्रवाई ना होने पर महिला ने हार नहीं मानी. इसके बाद महिला ने थाने जाकर सीओ साहब से गुहार लगाई. सीओ ने मामले को गंभीरता से लेकर बलदेव पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. इस मामले में पुलिस ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया.
मुकदमा दर्ज लेकिन…
उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने वांछित लोगों को गिरफ्तार नहीं किया. आपको बता दें कि ये वांछित अपराधी मुकदमा दर्ज होने के बाद से विधवा को हर रोज परेशान करने लगे.
हद तो तब पार हो गई जब इन अपराधियों ने महिला को लोहिया आवास से निकाल दिया.
बनाया नशेबाजी का अड्डा…
विधवा को घर से निकालने के बाद पंजीकृत वांछित अपराधियों ने उसके घर को गांजा,स्मैक पीने का अड्डा बना दिया. जिसमें शाम होते ही नशेबाजों का जमावड़ा दम लगाते हुए नजर आता है.
महिला का आरोप…
राह चलते इस विधवा को ये अपराधी मुकदमा वापस लेने की धमकी देते है. वहीं महिला ने बताया कि इसे गन्दी गन्दी गालियां भी सुननी पड़ती है. महिला ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि अगर उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके ज़िम्मेदार एसआई संतोष यादव होंगे.
महिला की इस बात पर ध्यान दिया जाए तो मामला साफ़ होता है कि रपट लिखे जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई क्यों नही की ? इस मामले में महिला ने जिन आदमियों का नाम लिया उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गयी. वहीं महिला को सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी. अगर पुलिस महिला की आवाज सुनती तो उसे अपने घर से हाथ नहीं धोना पड़ता.
सावधान ! आपको भी मिल सकती है दिन दहाड़े सोने की ईट, लेकिन यह जान ले…
विधवा लगा रही चक्कर…
इस पूरे मामले में विधवा निशा देवी अपनों दोनों मासूम बच्चों के साथ अधिकारियों से न्याय की गुहार लागते दर-दर भटक रही है. महिला का कहना है कि कई नेताओं के दबाव में आकर पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की. महिला ने यह भी बताया कि अगर सीओ साहब की कॉल डिटेल चेक की जाए तो अपराधियों को सचेत करने के लिए उनका प्रयास सामने आ जाएगा.
एसपी देहात ने ली ज़िम्मेदारी…
वहीं इस बारे एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मौके पर पुलिस बल भेज दिया गया है. महिला को न्याय मिलेगा.
वर्ल्ड हेरिटेज डे : हमारा भारत भी है अनमोल विरासत का धनी, जानिए कैसे…