एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई
उत्तर प्रदेश की बेटी विदेश जाकर भारत का नेतृत्व करेगी. यह बेटी कोई और नहीं राजधानी लखनऊ की मिस राजश्री सिन्हा है. थाईलैंड के बैंकॉक में 8 मई से 17 मई के बीच होने जा रहे ‘मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल 2018’ में भारत का नेतृत्व करेंगी. राजश्री ने इससे पहले भी कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रदेश का नाम रोशन किया है.
उत्तर प्रदेश के लिए राजश्री के ख़्वाब…
राजश्री सिन्हा की सोंच वाकई काबिले तारीफ़ है. उनकी सोंच यह है कि वह पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश का नाम उज्जवल करना चाहती है. हमसे बात करते हुए राजश्री ने बताया कि ‘मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल 2018’ में उन्हें भारत का नेतृत्व करने को मिला है, जो उनके लिए गर्व की बात है . इस कॉम्पटीशन में भाग लेने से भारत सहित उत्तर प्रदेश पर्यटन को फायदा होगा और टूरिस्ट्स की संख्या में इजाफा होगा .
इस कार्यक्रम का आयोजन ‘फैशन इंडिया पैजेंट्स एंड प्रमोशन’ की ओर से किया गया है . इस बारे ‘फैशन इंडिया पैजेंट्स एंड प्रमोशन’ की नेशनल डायरेक्टर दिपाली ने बताया कि ये जो पैजेंट्स हो रहा है, यह 69 साल पुराना है और पर्यटन के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम है . पूरे विश्व की मीडिया में इसकी कवरेज होती रहती है .
कई अवॉर्ड पा चुकी है…
बीते दिनों राजश्री सिन्हा ने ‘सेनोरिटा इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिल टैलंटेड का अवॉर्ड जीता था. यह कॉम्पिटिशन पुणे में आयोजित हुआ था. राजश्री ने मिस दीवा कॉम्पिटशन के दौरान भी फाइनल ऑडिशन राउंड तक का सफर तय किया था. इसके अलावा ये मिस इंडिया में भी यूपी को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.
https://www.facebook.com/newstankshindi/videos/292403734629393/
राजधानी में दिया गया टाइटल…
राजश्री सिन्हा को मिस इंडिया टूरिज्म क्वीन चुना गया है. लखनऊ में आज उन्हें मिस इंडिया टूरिज्म क्वीन का टाइटल दिया गया है. जिसे ‘फैशन इंडिया पेजेंट्स एंड प्रोमोशन’ ने आयोजित कराया इस दौरान संस्था की राष्ट्रीय निदेशक दीपाली फडनिस वहां मौजूद रहीं.
इलाहाबाद में कर रही पढ़ाई…
लखनऊ की रहने वाली राजश्री फिलहाल इलाहाबाद में पढ़ती हैं और अपनी बहन के साथ मेक-अप लर्निंग एकेडमी भी चलाती हैं. बता दें कि साल 2011 में उर्वशी रौतेला ने मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल टाइटल जीता था.
हाल ही में राजश्री को अपनी मेक-अप एकेडमी के लिए दुबई में अवॉर्ड भी मिल चुका है. राजश्री का लक्ष्य अपनी एकेडमी को ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. इसके अलावा राजश्री का लगाव जानवरों के प्रति भी काफी है. उनकी इच्छा है कि वह कॉम्पिटिशन जीत कर जो भी कैश मनी पाएं उसे जानवरों से जुड़ी संस्थाओं को दें.
फिटनेस के लिए करती हैं योग…
राजश्री ने बताया कि वह अपनी फिटनेस के लिए रोजाना योग करती हैं. राजश्री मानती हैं कि अगर सही रूटीन फॉलो किया जाए तो परफेक्ट बॉडी बन सकती है. राजश्री का सपना इंटरनेशनल लेवल पर टाइटल जीतने का है. इसके अलावा वह यूपी में मॉडलिंग की तरफ रुझान रखने वाले स्टूडेंट्स को ग्रूम करना चाहती हैं.
यंगस्टर्स के लिए उनकी चाहत…
राजश्री की ख्वाहिश है कि ख्वाइश है कि वह मॉडलिंग और मेक-अप से जुड़ा नेशनल लेवल का इंस्टि्टयूट खोल सकें. उनके मुताबिक यूपी में यंगस्टर्स को सही गाइडेंस की जरूरत है. उनमें बहुत टैलंट है बस उनको पॉलिश कि जरुरत है.
सुष्मिता को मानती हैं आइडल…
5.8 इंच लंबी राजश्री सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या को अपना आइडल मानती हैं. इसके अलावा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कंगना रनावत हैं, वहीं एक्टर के तौर पर उन्हें रणदीप हुड्डा पसंद है. राजश्री के मुताबिक अगर मौका मिला तो वह भी रणदीप के साथ बड़े पर्दे पर काम करना चाहेंगी. वहीं विदेशी एक्ट्रेस में उनकी पसंद इमा वॉटसन हैं. वहीं उनकी फेविरट मॉ़डल टायरा बैंक्स हैं.
पढ़ाई के दौरान खोली एकेडमी…
राजश्री ने इलाहाबाद पढ़ाई के दौरान अपनी बहन के साथ मेक-अप एकेडमी भी खोल ली. इसी दौरान उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लेना शुरू किया. उनका सिलेक्शन मिस इंडिया कोलकाता में हुआ. वहां उन्होंने टॉप 16 तक का सफर तय किया. इसके अलावा पिछले साल उन्होंने मिस दीवा में भी हिस्सा लिया था लेकिन वह उसमें दूसरे राउंड तक ही पहुंच पाईं थीं. इस बार राजश्री को उम्मीद है कि वह टाइटल जरूर जीतेंगी.