एनटी न्यूज़ डेस्क / कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 / शिवम् बाजपेई
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 की घड़ियाँ नजदीक है. सभी पार्टीयां अपनी कमर कस चुकी है. चुनावी रणक्षेत्र में किसका डंका बजेगा यह 15 मई को सामने आएगा. जब 12 मई को हुई वोटिंग के बाद परिणाम सामने आएंगे. वहीं मंगलवार से पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार की कमान संभाली.
चामराजनगर में मोदी की हुंकार…
मंगलवार को पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में कर्नाटक पहुँच कमान संभाली. मंच पर पहुंचे पीएम मोदी ने कर्नाटक की क्षेत्रीय भाषा कन्नड़ से अपना संबोधन शुरू किया.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में कर्नाटक की चुनाव की खबरें आती हैं कि बीजेपी की हवा चल रही है, आज मेरी पहली जनसभा है और ऐसा लग रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की आंधी चल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मजदूर दिवस है, मेहनत करने वाले लोगों ने ही इस देश को बनाया है.
पीएम ने कहा कि आज मजदूर दिवस है, मेहनत करने वालों लोगों ने ही इस देश को बनाया है.
इतिहास के पन्नों में दर्ज 28 अप्रैल…
उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल की तारीख देश के इतिहास में दर्ज हो गई है क्योंकि अब पूरे देश के सभी गांवों में बिजली पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जिन 18000 गांवों में बिजली नहीं थी, अब वहां पर बिजली पहुंच गई है. अब हमारा लक्ष्य हर घर में बिजली पहुंचाना है.
कांग्रेस को लिया घेरे में…
मंच पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हमें गाली देते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आजादी के 70 साल बाद भी कई करोड़ घरों में बिजली नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी 25 करोड़ परिवारों में से 4 करोड़ के पास बिजली नहीं है, हम उन्हें बिजली देंगे.
कांग्रेस दे जवाब…
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में 2014 में 39 गांव ऐसे थे जहां पर बिजली नहीं पहुंची थी, उन सभी गांव में आज केंद्र सरकार की योजना के तहत बिजली पहुंच गई है. लेकिन कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि इससे पहले 10 साल में सिर्फ दो गांव में ही बिजली पहुंची थी.
राहुल के बयान पर मोदी का प्रहार…
पीएम मोदी बोले कि अगर कोई नेता संसद या बाहर कुछ कहता है तो लोकतंत्र में उन बातों को गंभीरता से लेना होता है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी कि अगर मैं संसद में 15 मिनट बोलूंगा तो मोदी जी बैठ भी नहीं पाएंगे.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी की इसी चुनौती पर पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के श्रीमान अध्यक्ष जी, आपने बिल्कुल सही फरमाया. हम आपके सामने नहीं बैठ सकते, आप तो ‘नामदार’ हैं और हम ‘कामदार’
हमारी क्या हैसियत है आपके सामने बैठने की. आप ‘नामदार’ हैं, हम ‘कामदार’ हैं, हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं, ऐसे में आपके सामने बैठने का हक हमें कैसे हो सकता है.’
मोदी ने आगे राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वह चाहें तो कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर लगातार 15 मिनट अपनी पसंदीदा भाषा में, पेपर का सहारा लिए बिना बोलकर दिखाएं.
पीएम मोदी ने दी चुनौती…
पीएम मोदी ने राहुल गांधी चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें अपने इस भाषण में 15 मिनट के अंदर करीब 5 बार भारत की महान शख्सियत विश्वेश्वरय्या के नाम का उल्लेख करना होगा. आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी का एक भाषण काफी वायरल हुआ था, जिसमें राहुल गांधी विश्वेश्वरय्या के नाम का उच्चारण नहीं कर पा रहे थे. यह रहा वायरल वीडियो…
https://youtu.be/DyazA03yE_E
5 दिन में धुआंधार 15 रैलियां करेंगे मोदी…
कर्नाटक में पीएम मोदी 5 दिन में ताबड़तोड़ 15 बड़ी रैलियां करेंगे. पहले चरण की रैलियों में पीएम मोदी करीब 48 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. वह पहली बैठक में चामराजनगर, मैसुरू,और मांड्या जिलों को कवर करेंगे. इन तीनों जिलों में 22 विधानसभा सीटें हैं और उड़ुपी तथा चिक्कोड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगें. वह अपने पहले चरण में कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगें.
इसके बाद वह तीन मई को आकर कालाबुर्गी, बल्लारी और बेंगलुरू में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिनमें 47 विधानसभा सीटें हैं. तीसरे चरण के प्रचार में वह तुमकुर, शिवमोगा और गाडग में 49 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.
मैदान में 2655 उम्मीदवार…
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 2655 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 2436 पुरुष और 219 महिला उम्मीदवार हैं.
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार
बीजेपी – 224
कांग्रेस – 222
जेडीएस – 201
अन्य में बसपा से 18, भाकपा से दो, माकपा से 19, राकांपा से 14, पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त पार्टियों से 800 और 1155 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
World Asthma Day- जानिए किन गलतियों की वजह से होता है अस्थमा का अटैक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी की हुंकार से शुरू होगा बीजेपी का चुनाव अभियान