आईपीएल के इस सीजन में ‘जन्नत’ बनाने चले सट्टेबाजों को पुलिस ने धरा

एनटी न्यूज़ डेस्क / जालौन / जितेन्द्र सोनी

आईपीएल के सीजन -11 का महाकुम्भ जोरों पर है. तो वहीं सट्टेबाजी का काला रण भी अपनी चरम सीमा पर है. इसके चलते जालौन की स्वाट पुलिस टीम ने इस रणक्षेत्र में सफलता पायी. पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुई 4 लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से दर्जनों मोबाइल के साथ रुपये व कैलकुलेटर और लैपटॉप भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुई मुकदमे दर्ज कर लिए हैं.
आईपीएल

आईपीएल का दौर…

इस समय देश में आईपीएल का खेल चल रहा है और सट्टेबाज लगातार मैचों पर रुपये लगाकर सट्टे का खेल, खेल रहे हैं. इसकी सूचना जालौन की पुलिस को लगातार मिल रही थी कि जालौन में भी सट्टे का खेल खूब खेला जा रहा है. इसी को देखते हए जालौन के एस.पी अमरेंद्र प्रसाद ने स्वाट टीम को इस काम के लिये लगाया था.
आईपीएल
मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने बघौरा बाईपास पर एक मकान में छापा मारा और वहां से 4 लोगों को सट्टे का काला  कारोबार करते हुए गिरफ्तार किया. जहां से 16 मोबाइल के साथ 3 कैलकुलेटर, एक लैपटॉप और 12 हजार रुपये नकद बरामद हुए जबकि इस दौरान कुछ सट्टेबाज भागने में कामयाब रहे. एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जल्द ही औरों की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

जन्नत