राजधानी में कब्जा करते रहे दबंग, पीसीआर नदारद, ट्विटर बना सहारा

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई

भू-माफियाओं के लिए योगी सरकार कई कड़े कदम उठा चुकी है लेकिन जब प्रदेश के प्रहरी ही इस कवायद से दूर भागने लगे तो ये माफिया दिन दहाड़े किसी के भी घर, जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुँच जाते है। मामला राजधानी लखनऊ के मानक नगर क्षेत्र का है जहां दबंग भू-माफियाओं ने लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत रामकुमार चन्द्र अस्थाना के घर को दिन दहाड़े निशाना बनाया और जब इसकी शिकायत डायल-100 पर की गयी तो पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली। 

भू- माफिया

 ये है मामला…

मानक नगर क्षेत्र में कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े एक घर पर कब्जे का प्रयास किया। उस वक्त घर में केवल 70 वर्षीय लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत बुजुर्ग और महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ मौजूद थे। दबंगों ने उनके घर की दीवार तोड़कर अंदर अतिक्रमण करके निर्माण करने का प्रयास किया।  सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की। वहीं पड़ोसी भी तमाशा देखते रहे।

इस पर बुजुर्ग ने बाहर रहने वाले अपने बच्चों  को भी फोन किया। पुलिस से सहायता ना मिलती देख इस मामले की पूरी जानकारी उनके बच्चों द्वारा ट्विटर पर डालकर योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को तय किया गया। जिसकी वजह से मामले पर तुरंत कार्रवाई हुई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने निर्माण को ना सिर्फ बंद भी कर आया बल्कि पीड़ितों को राहत प्रदान की। फिलहाल मामले की एफ़आईआर दर्ज हो चुकी है।  मुख्य आरोपी दीपक श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, जबकि अन्य आरोपी पुरुषोत्तम यादव जमाल अहमद अभी भी पकड़ के बाहर है।

आपको बता दें कि रामकुमार चन्द्र अस्थाना की बेटी विनीता अस्थाना ने ट्वीट कर पुलिस को जानकारी दी, इस पर न्यूज़ टैंक्स से बात करते हुए उन्होने बताया कि पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। पिताजी लखनऊ आवास में थे। पाँच जून को कुछ दबंग जब घर में कब्जा करने पहुंचे, तब वह दिल्ली से लखनऊ आ रही थी। पीसीआर पर कॉल कर जब इसकी सूचना दी गयी तब कोई भी पुलिस सहायता ना मिली।
ट्वीट करने के बाद ही कार्रवाई हुई है। एफ़आईआर दर्ज है लेकिन अभी तक चार्जसीट दायर नही कि गयी है।

पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश…

 

Advertisements