किन्नरो ने किया नायाब तरीके से विरोध,कहा दबाएंगे नोटा का बटन

एनटी न्यूज़//अरविंद कश्यप//बलिया-

एसटी/एससी एक्ट के खिलाफ जहाँ देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है वही बलिया के किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन का नायब तरीका निकलते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों का विरोध किया है किन्नरों का कहना कि सभी राजनैतिक दल समाज को बाटने का काम कर रहे है ऐसे में किन्नर समाज 2019 लोक सभा चुनाव में नोटा पर बटन दबाएंगे और इस मुहीम के लिए बाकायदा  नोटा अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करेंगे |

Ballia kinnaro ka anokha pradarshann (1)byte- ANNU CHAUBE (kinnar)

समाज का तमाशा बना समाज की आशा-

Ballia kinnaro ka anokha pradarshann (6)byte- ANNU CHAUBE (kinnar) (1)

जो समाज के लिए तमाशा है वो समाज के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है….  … ढोलक  की थाप और घुंघरुओं की झनंकार के साथ नाचते ये किन्नर खुशियों  की बधाई नहीं बल्कि देश के सभी राजनैतिक पार्टियों का विरोध कर रहे है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध अध्यादेश के जरिये sc/st एक्ट में संशोधन किया है दरसल बलिया के इन किन्नरों का कहना है  कि देश के राजनैतिक पार्टिया अपने फायदे के लिए समाज में एक दूसरे को  जाति के नाम पर लड़ा रही है तो  वही गरीब सरकारी सुबिधाओं से वंचित  रहने को मजबूर है | अन्नू किन्नर का कहना है कि किन्नर  भी समाज का एक हिस्सा है जब देश के राजनैतिक पार्टिया अगर गलत कदम उठाये तो उसे सही रास्ता दिखाए |

  दबाएँगे नोटा की बटन-

समाज से अलग-थलग रहने वाले किन्नर समाज  की मुख्यधारा से जुड़कर  देश के अहम मुद्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहते है ऐसे में बलिया का किन्नर समाज वोट की खातिर समाज को बाटने वाले राजनैतिक  दलों  के निति का विरोध कर रहा है  किन्नर समाज का कहना है कि आगामी लोक सभा चुनाव में  किन्नर समाज नोटा पर बटन  दबाएगा और आम जनता को जागरूक करने के लिए नोटा अभियान को घर घर पहुचायेगा,अन्नू किन्नर का कहना है सोशल नेटवर्किग साइटों और मेल के जरिये अपनी बात देश के प्रधानमंत्री तक पहुचायेगें |

इन्हे भी पढ़ें-

अमित शाह की अगुवाई में 2019 का चुनाव लड़ेगी BJP

पाकिस्तान पर कसता अमेरिकी नकेल

पाकिस्तान पर कसता अमेरिकी नकेल

रसातल में धंसता रुपया

 

 

 

Advertisements