एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / शिवम् बाजपेई
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आवास पर यूपी बोर्ड के शीर्ष ग्यारह मेधावियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. इस वर्ष के परीक्षाफल घोषित होते ही अखिलेश ने ट्वीट कर ये ऐलान किया था. इसके बाद रविवार को उन्होंने मेधावियों को लैपटॉप बाँट अपना वादा पूरा किया.
लैपटॉप पा खिले चेहरे…
अपना वादा निभाते हुए अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी कन्नौज सांसद डिंपल यादव के साथ लैपटॉप वितरित किये. लैपटॉप पा मेधावियों के चेहरे ख़ुशी से चमक रहे थे. अखिलेश ने मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना…
अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस कार्यक्रम की तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम तो यूपी के टॉपर्स को लैपटॉप बांटने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं, लेकिन रोज नये-नये झूठे वादे करने वाली ये सरकार किसानों, नौजवानों और आम जनता से वादे करके भूल गयी है. इस बार जनता इनको हमेशा के लिए भुलाने को तैयार बैठी है क्योंकि जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती.
हम तो यूपी के टॉपर्स को लैपटॉप बाँटने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं, लेकिन रोज़ नये-नये झूठे वादे करने वाली ये सरकार किसानों, नौजवानों और आम जनता से वादे करके भूल गयी है. इस बार जनता इनको हमेशा के लिए भुलाने को तैयार बैठी है क्योंकि जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती. pic.twitter.com/dGJlWo0D6T
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 27, 2018
#RoadSafetyChallenge : DGP के चैलेंज के बाद SSP अजय पाल शर्मा का जागरूकता अभियान
सीबीएसई 12th रिजल्ट : सृष्टि और निकिता ने टॉप किया जिला, अगला टारगेट भी करेंगी पूरा
गुड वर्क : 4 लाख रूपय की लूट का खुलासा, लूट में शामिल 3 इनामी लुटेरे गिरफ्तार
मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर बोले पूर्व बसपा एमएलसी, झूठ और जुमलेबाजी के 4 साल मुबारक हो