इस वजह से चीन और अमेरिका भी भारत को बराबरी का दर्जा देने लगे : दयाशंकर सिंह

एनटी न्यूज़ डेस्क / गोरखपुर / सुनील पाण्डेय

पोखरण परमाणु परीक्षण के 20 साल पूरे हो जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अटल बिहारी बाजपेयी सरकार के साहस की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार के पहले भारतीय नेताओं के अमेरिका जाने पर कपड़े उतरवा के चेक किया  जाता था. आज हमारे प्रधानमंत्री वहां के राष्ट्रपति को मिस्टर ट्रम्प कह कर बुलाते हैं.

दयाशंकर सिंह

नौजवानों को मिलती रहेगी प्रेरणा…

पोखरण परमाणु परीक्षण के 20 साल पूरे हो जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अटल बिहारी बाजपेयी सरकार के साहस की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि नौजवानों को उस सरकार के आत्मबल से प्रेरणा मिलती रहेगी.

हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा… राजनेता से पहले एक पत्रकार और कवि की ‘अटल जीवनगाथा’, खुद उन्हीं की जुबानी

सरकार को किसी का सहयोग नहीं मिला…

हरिओम नगर स्थित एक मैरेज हाउस में सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह परमाणु परीक्षण, विदेशी दबावों को दरकिनार करते हुए भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए किया गया. परीक्षण के बाद अमेरिका और चीन जैसे देशों ने आर्थिक नाकेबंदी की धमकी दी.

एक कविता रोजाना: जब अटल जी ने कहा था, ‘मैं इस देश का प्रधानमंत्री होने से पहले एक कवि हूँ’…

वहीं विपक्ष ने भी कोई सहयोग नहीं दिया लेकिन सरकार नहीं झुकी. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कुशल नेतृत्व के चलते परीक्षण होने तक यह कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय रहा. जब परीक्षण हो गया तब ही लोग जान पाए. इस परीक्षण के चलते ही आज हम शक्तिशाली देशों में माने जाते हैं.

डोकलाम का मुद्दा…

उन्होंने कहा कि आज इसी परमाणु शक्ति के कारण चीन की सेना को भी डोकलाम से पीछे हटना पड़ा. अपनी गलती स्वीकार करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारें गांव, गरीब और किसान के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं. कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ही देश को दिशा दे सकता है. उन्हें आगे आकर जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना चाहिए.

लो भईया कर लो बात : पाकिस्तान ने दिया अमेरिका को झटका

रोजगार मिलेगा…

उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए 4.50 लाख नौकरियां ला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में जातिवाद, क्षेत्रवाद के आधार पर भेदभाव किया जाता था. लेकिन मौजूदा सरकार समान भाव से सभी को अवसर दे रही है.

सबका साथ, सबका विकास…

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. भाजपा सरकार में सभी वर्गों के नौजवानों को बिना किसी भेदभाव के नौकरियां और रोजगार के अवसर मिलेंगे.

उन्होंने युवाओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने के लिए जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण के लिए देश हमेशा अटल सरकार का ऋणी रहेगा. महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने स्वर्णिम चतुर्भुज सहित अटल सरकार में चलाई गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया.

 

 

Advertisements